कोविड से बचने को दी वैक्सीन व आक्सीजन के लिए बांटे पौधे

गो गौरी गोपाल आश्रम में वैक्सीनेशन शिविर में लाभार्थियों को बांटे पौधे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:12 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:12 AM (IST)
कोविड से बचने को दी वैक्सीन व 
आक्सीजन के लिए बांटे पौधे
कोविड से बचने को दी वैक्सीन व आक्सीजन के लिए बांटे पौधे

संवाद सहयोगी, वृंदावन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लगातार मानीटरिग से प्रदेश में टीकाकरण का ग्राफ बढ़ता जा रहा। मुख्यमंत्री की डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन योजना से लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता भी बढ़ी है। नगर में लगातार जगह-जगह टीकाकरण शिविर लगाए जा रहे हैं। गौरीगोपाल आश्रम में आयोजित शिविर में लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई, तो भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य ने वैक्सीन लगवाने वालों को पौध बांटकर घर में आक्सीजन की कमी पूरी करने का संकल्प दिलाया।

परिक्रमा मार्ग स्थित गो गौरी गोपाल आश्रम में शनिवार को आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। पार्षद पवन यादव ने बताया सरकार की इस योजना से लोगों को टीकाकरण केंद्रों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कहा, कोविड से बचाव के लिए जो लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं, वे पूरी तरह जागरूक लोग हैं। ऐसे लोगों को पौध वितरण इसलिए किया गया है, ताकि वे अपने घरों में पौधा लगाएं या आसपास पौध लगाकर उसका संरक्षण करें। 200 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, मथुरा : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर के तत्वावधान में धौली प्याऊ व्यवसाय समिति द्वारा कोविड वैक्सीन कैंप का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया,जिसमें करीब 200 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

कैंप का शुभारंभ उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष, ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष एड. कमलकांत उपमन्यु, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कोरोना से लड़ाई लड़ने को वैक्सीन लगवाने का लोगों से अनुरोध किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी, जितेंद्र प्रजापति, धौली प्याऊ व्यवसाय समिति के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, नवीन अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, संदीप अनु, मुकेश अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, देवेंद्र मित्तल, राजेश गोयल, ताराचंद अग्रवाल, बालकृष्ण अग्रवाल, काले मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी