कक्षा 12 में मोहन, कक्षा 10 में श्रुतकीर्ति ने मारी बाजी

सीआइएससीई ने शनिवार को परीक्षा परिणाम कर दिया घोषितबेहतर अंक देख स्वजन ने बढ़ाया छात्र-छात्राओं का उत्साह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:21 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:21 AM (IST)
कक्षा 12 में मोहन, कक्षा 10 में श्रुतकीर्ति ने मारी बाजी
कक्षा 12 में मोहन, कक्षा 10 में श्रुतकीर्ति ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, मथुरा : काउंसलिग फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हो गया। कक्षा 12 में भक्ति वेदांत के मोहन श्रीवास्तव ने 99 फीसद अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा दस में सेंट फ्रांसिस स्कूल की श्रुतकीर्ति ने 97 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 में लड़कों ने और कक्षा 10 में लड़कियों ने बाजी मारी। बेहतर अंक पाने पर घरों में भी खुशियां छाईं रहीं और एक-दूसरे को बधाई देते रहे। बधाई देने का क्रम रात तक चलता रहा।

कोरोनाकाल के कारण किसी भी बोर्ड परीक्षा नहीं हुई हैं। कक्षा दस में नौ और कक्षा 12 में 11 के प्रदर्शन के आधार पर छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में अंक दिए गए हैं। सीआइएससीई बोर्ड ने शनिवार दोपहर तीन बजे परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। छात्र-छात्राओं में भी परीक्षा फल देखने की उत्सुकता थी। परीक्षा फल देखते ही छात्र-छात्राओं के स्वजन में खुशियां छा गईं। भले ही बस वर्ष कोरोनाकाल में बोर्ड परीक्षा नहीं हुईं, लेकिन स्वजन छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाते रहे। कक्षा 12 में इस्कान भक्ति वेदांत गुरुकुल एंड इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी। मोहन श्रीवास्तव ने 99 फीसद अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी स्कूल के सुरेंद्र लोहकना ने 98 फीसद अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और अक्षय परमार ने 97 फीसद अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 10 में सेंट फ्रांसिस की श्रुत कीर्ति ने 97 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रेस कान्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल की आरोही आहूजा, कीर्ति चौधरी, साक्षी शर्मा ने 96.8 फीसद अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सेक्रेड हार्ट कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की आकृतिचंद्रा ने 96.6 फीसद अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 के टाप छात्र-छात्राएं

छात्र-स्कूल-फीसद

मोहन श्रीवास्तव-भक्ति वेदांत-99

सुरेंद्र लोहकना-भक्ति वेदांत-98

अक्षय परमार-भक्ति वेदांत-97

सारस प्रभात अस्थाना-भक्ति वेदांत-96

सिरीगिरी केसवांत कुमार-भक्ति वेदांत-96

इवा मित्तल-सेक्रेड हार्ट -95.75

गोपाल अग्रवाल-सेक्रेड हार्ट-95.75

अंकित कुमार सिंह-भक्ति वेदांत-95

कक्षा 10 के टाप छात्र-छात्राएं

छात्र-स्कूल-फीसद

श्रुतकीति-सेंट फ्रांसिस-97

आरोही अहुजा-ग्रेस कान्वेंट-96.8

कीर्ति चौधरी-ग्रेस कान्वेंट-96.8

साक्षी-ग्रेस कान्वेंट-96.8

आकृति चंद्रा-सेक्रेड हार्ट- 96.6

निशांत कुमार लोधी-सेक्रेड हार्ट-96.4

नंदनी कौशिक-ग्रेस कान्वेंट-96.4

chat bot
आपका साथी