सावधानी ही एचआइवी से बचने का एकमात्र उपाय

केडी डेंटल कालेज एंड हास्पिटल में बुधवार को विश्व एड्स दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:02 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:02 AM (IST)
सावधानी ही एचआइवी से बचने का एकमात्र उपाय
सावधानी ही एचआइवी से बचने का एकमात्र उपाय

जासं, मथुरा: विश्व एड्स दिवस पर बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। पोस्टर और पंफलेट के जरिए लोगों को जागरूक किया गया।

केडी डेंटल कालेज एंड हास्पिटल में बुधवार को विश्व एड्स दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं, हास्पिटल की ओपीडी में आने वाले मरीजों तथा स्वजन को एड्स जैसी महामारी के प्रति जागरूक किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ डीन एवं प्राचार्य डा. मनेष लाहौरी ने किया। इस अवसर पर लोगों को पोस्टर और पंपलेट प्रदान कर उन्हें इस बीमारी के प्रति आगाह किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि विश्व एड्स दिवस मनाए जाने का उद्देश्य लोगों को एचआइवी महामारी के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें बीमारी से बचाना भी है। डा. नवप्रीत कौर ने कहा कि एड्स सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। एचआइवी एक प्रकार के जानलेवा इंफेक्शन से होने वाली गंभीर बीमारी है।

आरसीए महाविद्यालय में मनाया

मथुरा : आरसीए महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से फेस पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्राओं ने विषय को उकेरते हुए अपनी साथी छात्रा के फेस पर पेंटिग की। छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा। प्राचार्या डा. प्रीति जौहरी ने छात्राओं द्वारा प्रथम बार किए इस कार्य की प्रशंसा की और भविष्य में भी विविध गतिविधियों में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रथम स्थान पर ज्योति गोला, द्वितीय ऋचा तथा तृतीय स्थान ललिता व चेष्टा सोनी ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार भारती को प्रदान किया गया। कार्यक्रम संयोजिका डा. नीतू गोस्वामी रही। इस अवसर पर डा. संध्या श्रीवास्तव, डा. अंजूबाला अग्रवाल, डा. भारती सागर, डा. ऋचा शर्मा, पूजा पालीवाल आदि मौजूद रहे। एड्स का ज्ञान-बचाए जान

मथुरा : चंपा अग्रवाल इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं जिला क्षय रोग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस के मौके पर एड्स जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कालेज से शुरू हुई रैली प्रमुख मार्गों से होते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती जिला राजकीय चिकित्सालय पहुंची। रैली में छात्र-छात्राओं एड्स का ज्ञान-बचाए जान के नारे लगा जागरूक किया।

कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, वरिष्ठ सुपरवाइजर अखिलेश दीक्षित, पीपीएम समन्वयक आलोक तिवारी, नवीन शर्मा, बिहारी लाल शर्मा आदि आदि मौजूद रहे। केआर में चलाया हस्ताक्षर अभियान: किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस व एनसीसी के संयुक्त प्रावधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर संगोष्ठी, हस्ताक्षर अभियान, जागरूकता व जांच शिविर का आयोजन किया गया।

बुधवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ डा. रचना गुप्ता मौजूद रही, जिन्होंने विद्यार्थियों को एड्स के कारण व उससे सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रवीण कुमार अग्रवाल ने वैज्ञानिक रूप से उपस्थित जनसमूह को एचआइवी तथा एड्स के बीच के अंतर को समझाया और दैनिक जीवन में साधारण लगने वाले सुरक्षा उपायों द्वारा एड्स से सुरक्षा के मार्ग को प्रशस्त किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. राजेश कुमा, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अखिलेश कुमार दीक्षित, डा. अशोक कौशिक, लेफ्टिनेंट कपिल कौशिक, श्याम बाबू शुक्ला, डा. पंकज शर्मा, डा. अजय उपाध्याय, डा. नवीन अग्रवाल, डा. ममता रानी कौशिक, ब्रजभूषण गोस्वामी, प्रकाश कुमार, अखिलेश दीक्षित, आलोक तिवारी, साजिद बैग, अमित कुमार, विवेक अग्रवाल, शिव कुमार आदि मौजूद रहे। ज्योति शर्मा, राहुल कुंतल, शालू, सपना , विनायक खंडेलवाल, सपना राजपूत, राघवेंद्र, शिवानी, टीकम सिंह, डौली शर्मा, स्नेह सिंह, गुंजन शर्मा, पुनीत कश्यप, रेखा, प्रिया, अंकिता, श्यामा आदि ने मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी