मैदान में उतरे उम्मीदवार, परख रहे ग्रामीण

ग्राम पंचायत हथौड़ा पंचायत में लगा हुआ है समस्याओं का अंबार ग्रामीण भी सभी की बात सुनकर एक मत होने को कर रहे मंथन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:13 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:13 AM (IST)
मैदान में उतरे उम्मीदवार, परख रहे ग्रामीण
मैदान में उतरे उम्मीदवार, परख रहे ग्रामीण

संवाद सूत्र, महावन: चुनावी तारीख नजदीक आने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी चर्चाओं का बाजार गर्म है। उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों तथा गांव की समस्याओं को लेकर अब मतदाता मंथन कर रहे हैं। सुबह-शाम ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल भी सज रही हैं। ग्राम पंचायत हथौड़ा में खारा पानी प्रमुख मुद्दा है। हर उम्मीदवार अपने कार्यकाल में इस समस्या से निजात दिलाने की बात कह रहा है। लेकिन ग्रामीण भी उम्मीदवारों के वादों को परख रहे हैं।

सोमवार को दैनिक जागरण की टीम विकास खंड बलदेव की ग्राम पंचायत हथौड़ा पहुंची। दोपहर में तेज धूप होने की वजह से एक घर के बाहर बैठे मिले ग्रामीणों से बात हुई। ग्रामीण उदयसिंह, रूप सिंह और थान सिंह ने बताया कि गांव के लोगों को खारा पानी पीकर जीवन यापन करना पड़ रहा है। धर्म सिंह, बेनामी सिंह, निहाल सिंह ने कहा, गांव में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। गलियों में कीचड़ है। पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं हुआ है। गंदगी का अंबार लगा है। सफाईकर्मी कभी आते नहीं हैं। चंद्रपाल सिंह, राजन सिंह, इंद्रजीत ने बताया कि गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। घरों से निकलने वाला पानी एकत्रित हो सके, इसके लिए नालियों को पोखर से जोड़ दिया गया, लेकिन अब पोखर ओवरफ्लो हो रही है। पानी सड़ रहा है। दुर्गंध उठने से ग्रामीण परेशान हैं। इसलिए ग्रामीण अब उम्मीदवारों से दो टूक बात कर रहे हैं। वह किसी भी तरह का प्रलोभन में नहीं आ रहे हैं। महिला वोटरों को पीने के लिए पानी चाहिए। वह घूंघट की आड़ में रहकर भी अपनी बात सभी के समक्ष रख रहे हैं। उम्मीदवार भी अब सब समझ रहे हैं। 29 अप्रैल को मतदान होना है।

--ये हैं प्रमुख समस्याएं

- ग्राम पंचायत हथौड़ा में खारे पानी की प्रमुख समस्या है।

- पोखर ओवरफ्लो हो रही है।

- जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं।

- पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है।

06 हजार है गांव की जनसंख्या।

1740 है पंचायत के वोटर।

1040 पुरुष वोटर हैं।

700 महिला वोटर हैं।

chat bot
आपका साथी