192 ग्राम पंचायत सदस्य तथा एक बीडीसी का हुआ निर्वाचन

सुबह आठ बजे से जिले के नौ ब्लाक में शुरू हुई थी मतगणनाअब जिले 220 ग्राम पंचायतों का पूरा हुआ कोरम जल्द ग्रहण कर सकेंगे शपथ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:08 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:08 AM (IST)
192 ग्राम पंचायत सदस्य तथा एक 
बीडीसी का हुआ निर्वाचन
192 ग्राम पंचायत सदस्य तथा एक बीडीसी का हुआ निर्वाचन

जागरण संवाददाता, मथुरा: सोमवार को फिर ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हुआ। जिसके तहत सुबह आठ बजे से जिले के नौ विकास खंड पर मतगणना शुरू हो गई थी, जो दोपहर बाद तक चली। जिसके तहत जिले के 192 ग्राम पंचायत सदस्य और एक क्षेत्र पंचायत सदस्य को प्रमाण पत्र दिया गया। अब जिले की बाकी 220 ग्राम पंचायत में भी सरकार का गठन हो सकेगा।

जिले में 504 ग्राम पंचायत हैं। इनमें 6560 ग्राम पंचायत सदस्य के पद हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान 220 ग्राम पंचायत ऐसी रह गई थी, जहां ग्राम पंचायत सदस्यों के अभाव में गांव की सरकार का गठन नहीं हो सका। इन ग्राम प्रधानों को शपथ ग्रहण नहीं कराई। जिसके बाद सरकार ने उप चुनाव की तारीख निर्धारित की। जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया के दौरान ही अधिकांश सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए। सिर्फ 192 ग्राम पंचायत सदस्य तथा एक नंदगांव में बीडीसी के पद पर चुनाव हुआ। अब यहां की सरकार का गठन हो सकेगा। अब जिले में एक दर्जन से अधिक सदस्यों के पद रिक्त रह गए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी विनय गौतम ने बताया कि मतगणना शांति पूर्ण तरीके से पूरी हो गई है। मथुरा को छोड़कर बाकी सभी नौ ब्लाक में मतगणना का कार्य किया गया। शासन की ओर से शपथ ग्रहण के लिए तारीख निर्धारित की जाएगी। जिसके बाद बाकी ग्राम पंचायतों का भी गठन हो सकेगा। उन्होंने ब्लाक स्तर से निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि वह 15 जून की शाम पांच बजे तक पूरा डाटा अपलोड कर दें। गोवर्धन में 19 पंचायत सदस्य हुए निर्वाचित

गोवर्धन: विकास खंड की तीन ग्राम पंचायत में 19 सदस्यों की मतगणना हुई। ग्राम पंचायत मढोरा में सात पंचायत सदस्य ईशा, कांता, सादुनी, मांगेराम, बिहारीलाल, इदरिश और राम लाल ने जीत दर्ज की। ग्राम पंचायत माधुरीकुंड में एक वार्ड में सदस्य पद का चुनाव हुआ। जिसमें महिला इंद्रा देवी ने जीत हासिल की। ग्राम पंचायत लालपुर में 11 सदस्य सविता, पीतम, श्यामवती, गुड्डी, कन्हैया, नेतराम, बीधाराम, बीना, वीरवती, योगेश हरेंद्र ने जीत दर्ज की। मोमिन खान बने बीडीसी

नंदगांव: कोसी देहात के क्षेत्र पंचायत वार्ड 35 से मोमिन खान सदस्य पद पर निर्वाचित हुए। ग्राम पंचायत सदस्यों में भडौखर से मधु, दाताराम, ग्राम पंचायत हताना से हरी कृष्ण, रामपाल, सुरेश, अशोक कुमार, ग्राम पंचायत खरोट से राजेश, रामवती, नरेश, ग्राम पंचायत उमराला से भागवत, सोहन, मान सिंह, कमलेश, ग्राम पंचायत कोटवन से हरिदेवी, ग्राम पंचायत गिडोह से बासुदेव, राजन सिंह, ग्राम पंचायत बृजवारी से सोहन लाल, बिन्नो, ग्राम पंचायत हसनपुर से महेश, ग्राम पंचायत खरौट से टेकचंद, चंद्रपाल, वीरमती, राजेश, ग्राम पंचायत बठैन खुर्द से पिटू, ग्राम पंचायत अजीजपुर से ओमप्रकाश ने ग्राम पंचायत सदस्य पद पर जीत दर्ज कराई।

chat bot
आपका साथी