यूपी बोर्ड परीक्षा में चार सॉल्वर और सात नकलची पकड़े गए

उम्र की हेराफेरी कर परीक्षा दे रहे तीन पकड़े इंटर भौतिक विज्ञान में 5980 ने छोड़ी परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:14 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:14 AM (IST)
यूपी बोर्ड परीक्षा में चार सॉल्वर और सात नकलची पकड़े गए
यूपी बोर्ड परीक्षा में चार सॉल्वर और सात नकलची पकड़े गए

मथुरा, जासं। शुक्रवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल इंटर की बोर्ड परीक्षा में शाम की पाली में इंटर भौतिक विज्ञान की परीक्षा में 5980 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। वही हाईस्कूल ड्राइंग की परीक्षा में 6724 ने परीक्षा छोड़ी। सुबह की पाली में तीन सॉल्वर, दो नकलची और तीन उम्र की हेराफेरी कर परीक्षा देने वाले पकड़े। इंटर भौतिक विज्ञान में एक सॉल्वर और पांच नकलची पकड़े गए हैं।

शुक्रवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल और इंटर ड्राइंग की परीक्षा संपन्न हुई। मथुरा में जैन चौरासी इंटर कॉलेज में निरीक्षण के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट सहायक नगरायुक्त राजकुमार मित्तल ने तीन सॉल्वर और तीन उम्र की हेराफेरी कर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को पकड़ा। सभी के खिलाफ एफआर दर्ज करा दी गई है। उम्र की हेराफेरी कर परीक्षा देने वाले आकाश, राजकुमार और रनवीर के नाम शामिल हैं। पकड़े गए सॉल्वर भाइयों में लवकुश सैनी, सुनील ¨सह और हरीश चंद्र पकड़े गए हैं। वहीं बलदेव क्षेत्र के गांव हथकौली स्थित खरग ¨सह इंटर कॉलेज में सचल दल प्रभारी डॉ. अखिलेश यादव ने विजय और नवीन कुमार को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा।

शाम की दूसरी पाली में इंटर भौतिक विज्ञान की परीक्षा में सचल दल और केंद्र व्यवस्थापकों ने एक सॉल्वर सहित तीन नकलचियों को पकड़ा है। छाता क्षेत्र के गांव गुहेता स्थित श्यामदास बाबा इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक घनश्याम शर्मा ने मोहब्बत को दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर नकल कते पकड़ा। मांट क्षेत्र के गांव जाबरा स्थित निहाल ¨सह इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक सुमति उर्वशी ¨सह ने तेजवीर सिह को नकल करते हुए पकड़ा। सचल दल प्रभारी अखिलेश यादव ने बलदेव क्षेत्र में इंद्रावली स्थित शांती देवी इंटर कॉलेज में गौरव फौजदार को पकड़ा। मांट क्षेत्र में मनी का बास शांतिदेवी उमा विद्यालय में सचल दल प्रभारी अलका तिवारी ने कौशल कुमार और बेरा में जीएसके इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक डॉ. रोहताश ¨सह सोलंकी ने संजीव और प्रदीप को नकल करते पकड़ा। प्रश्न पत्र में गायब मिले पृष्ठ

मथुरा: शुक्रवार को परीक्षा के दौरान यूपी बोर्ड की लापरवाही उजागर हुई। शाम को दूसरी पाली में केआर ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज मथुरा में इंटर भौतिक विज्ञान के प्रश्न पत्र में कुछ पृष्ठ गायब मिले। परीक्षार्थियों ने जिसकी शिकायत कक्ष निरीक्षक से की उसके बाद केंद्र व्यवस्थापक डॉ. शालिनी अग्रवाल ने अतिरिक्त प्रश्न पत्र से व्यवस्था कर दी और बोर्ड को इसकी रिपोर्ट भेज दी हैं।

chat bot
आपका साथी