बरसाना का सेवायत संघ जारी रखेगा ढांढी-ढांढिन लीला

सोमवार को संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि राधाकृष्ण की लीला अनंत है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:00 AM (IST)
बरसाना का सेवायत संघ जारी  
रखेगा ढांढी-ढांढिन लीला
बरसाना का सेवायत संघ जारी रखेगा ढांढी-ढांढिन लीला

संसू, बरसाना(मथुरा): चार दशक से बरसाना में ढांढी-ढांढिन लीला करने वाले अनुराग सखी के निधन से लीला पर संकट आ गया था, लेकिन अब सेवायत संघ ने ये लीला जारी रखने का एलान किया। सोमवार को संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि राधाकृष्ण की लीला अनंत है। इसका कभी अनंत नहीं हो सकता है।

राधारानी के जन्म के बाद ढांढी-ढांढिन उनके पिता वृषभानु के पास जाकर बधाई गाते हैं और राधा जी के जन्म के बदले नेग मागते हैं। कृष्णकालीन इस लीला का पिछले चार दशक से राधारानी मंदिर में अनुराग सखी मंचन कर रहे थे। शनिवार को उनका निधन हो गया। ऐसे में लीला के मंचन को लेकर संकट खड़ा हो गया। सोमवार को कस्बे के राणा की प्याऊ पर स्थित सेवायत संघ कार्यालय पर संघ के संरक्षक किशोरी श्याम गोस्वामी व गोपेंद्र गोस्वामी ने बताया कि राधाकृष्ण की लीला अनंत है। सिर्फ लीला में भाग लेने वाले कलाकार बदलते है। प्रवीण गोस्वामी ने बताया कि इस बार भी ढांढी- ढांढिन लीला का आयोजन श्रीजी महल के नीचे बने हाल में होगा। वंशावली का गुणगान व पदों का गायन संघ के पदाधिकारी करेंगे। मुकेश गोस्वामी, श्याम सुंदर गोस्वामी, हरिओम गोस्वामी, कन्हैया गोस्वामी, हरेकृष्ण गोस्वामी, उमाशंकर गोस्वामी, ध्रुवा गोस्वामी, मोहन गोस्वामी, लक्ष्मीकांत गोस्वामी आदि मौजूद रहे। शोभायात्रा में हुई मां की जय-जयकार

राया : गणेशबाग स्थित माता मनकामेश्वरी देवी की शोभायात्रा हर्ष और उल्लास के साथ निकाली गई। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में मां की जय-जयकार होती रही।

माता मनकामेश्वरी देवी की शोभायात्रा सोमवार शाम मंदिर परिसर से शुरू हुई। शोभायात्रा गणेशबाग, मथुरा रोड, कटरा बाजार, रेतिया बाजार होती हुई मंदिर परिसर पहुंची। शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष एड. कमलकांत उपमन्यु ने नारियल फोड़ कर किया। विशिष्ट अतिथि स्पेशल डीजीसी पास्को कोर्ट अलका उपमन्यु रहीं। नगर पंचायत चेयरमैन मनोज कुमारी शर्मा, पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा, विशाल पाराशर, ललित मोहन गुप्ता, मनोज वाष्र्णेय, मुकेश अग्रवाल, ब्रज मोहन वर्मा, सुभाषचंद्र अग्रवाल, चंदर, दिनेश सारस्वत, पुनीत चौबे, प्रहलाद वर्मा, अरविद अग्रवाल, रवि कुमार श्रीवास्तव, अंकित अग्रवाल, कालीचरन अग्रवाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी