गोल्डमोहर समेत तीन खाद्य पदार्थों की बिक्री पर लगी रोक

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से पिछले दिनों की गई कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 02:30 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 02:30 AM (IST)
गोल्डमोहर समेत तीन खाद्य पदार्थों की बिक्री पर लगी रोक
गोल्डमोहर समेत तीन खाद्य पदार्थों की बिक्री पर लगी रोक

जागरण संवाददाता, मथुरा: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से पिछले दिनों की गई कार्रवाई का अब परिणाम सामने आने लगा है। जिसके तहत जिले में गोल्डमोहर, तिल आयल बाबाजी ब्रांड, फिटबिट हेल्थ सप्लीमेंट सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इनमें गैंबियर, सिथेटिक कलर टैट्राजीन पाया गया है, जिससे लोगों को कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है। जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी डा. गौरीशंकर ने बताया कि नवंबर 2020 में अलग-अलग खाद्यान्न के नमूने लिए गए थे। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया था। मंगलवार को जब आधा दर्जन से अधिक नमूनों की रिपोर्ट मिली तो अधिकारियों की आंख खुली की खुली रह गई। गोल्डमोहर में गैंबियर की पुष्टि हुई, जो एक फंगस है। इससे पेट की पाचनक्रिया खराब होती है। कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। ठीक इसी तरह फिटबिट हेल्थ सप्लीमेंट सिरप में सिथेटिक कलर टैट्राजीन पाया गया है, जबकि तिल आयल बालाजी ब्रांड में सिथेटिक कलर बटर यलो पाया गया है। दोनों ही मानव जीवन के लिए घातक हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद डीओ ने आदेश जारी कर दिया है कि संबंधित ब्रांड पर जिले में पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाता है। सारा माल कंपनी को वापस किया जाएगा। अगर कोई दुकानदार इनकी बिक्री करते हुए मिलेगा। उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। संबंधित कंपनियों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डीओ ने बताया कि जिन दुकानों पर यह खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए थे। उनके लाइसेंस भी निलंबित कर दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी