एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर चुभ रहीं गिट्टियां

यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर गिट्टियों की चुभन से राहगीर परेशान हैं। आठ वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक सर्विस रोड का निर्माण नहीं हुआ है। जिससे आसपास गांवों के लोगों को आवागमन में दिक्कत आ रही है। नोएडा से आगरा तक जा रहे यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड की हालत जिले में सबसे ज्यादा दयनीय है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:39 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:39 AM (IST)
एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर चुभ रहीं गिट्टियां
एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर चुभ रहीं गिट्टियां

संवाद सूत्र, सुरीर: यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर गिट्टियों की चुभन से राहगीर परेशान हैं। आठ वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक सर्विस रोड का निर्माण नहीं हुआ है। जिससे आसपास गांवों के लोगों को आवागमन में दिक्कत आ रही है। नोएडा से आगरा तक जा रहे यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड की हालत जिले में सबसे ज्यादा दयनीय है। यमुना एक्सप्रेस वे को जमीन अधिग्रहण के समय सर्विस रोड के निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक इस ओर कोई सुधि नहीं ली गई है। हालात यह हो रहे हैं कि नौहझील से बलदेव क्षेत्र तक एक्सप्रेस वे का सर्विस रोड जगह-जगह क्षतिग्रस्त पड़ा है। धूल के गुबार उड़ने के साथ राहगीरों को गिट्टियों की चुभन महसूस हो रही है। बरसात के दिनों में सर्विस रोड पर जलभराव हो जाता है, जिससे राहगीरों का निकलना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन अधिग्रहण करते समय सर्विस रोड बनाने का वादा किया था, लेकिन आठ वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक निर्माण नहीं हो सका है। आसपास गांवों के लोगों को प्रतिदिन सर्विस रोड पर उड़ती धूल और गिट्टियों की चुभन के बीच होकर गुजरना पड़ रहा है। भाकियू लोकशक्ति के मंडल उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर होकर निकलना दूभर हो रहा है। जेपी ग्रुप के अलावा विकास प्राधिकरण भी इस ओर से आंखे मूंदे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि सर्विस रोड के निर्माण की मांग को लेकर भाकियू लोकशक्ति की ओर से जल्द ही आंदोलन शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी