राजकीय विद्यालयों में चयनित शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को कलक्ट्रेट स्थित एनआइसी में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:46 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:46 AM (IST)
राजकीय विद्यालयों में चयनित शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र
राजकीय विद्यालयों में चयनित शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र

संवाद सहयोगी, मथुरा : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को कलक्ट्रेट स्थित एनआइसी में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षक-शिक्षकाओं के चेहरे खिल उठे। सभी के सपने साकार हो गए।

लोक सेवा आयोग द्वार प्रदेश में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए एलटी ग्रेट शिक्षकों की भर्ती की गई थी। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनलाइन नियुक्ति पत्र वितरित किए। मथुरा में भी 42 शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन हुआ है। शुक्रवार को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए 15 शिक्षक-शिक्षिकाएं बुलाए गए थे, लेकिन 13 ही पहुंच सके। विधायक पूरन प्रकाश, डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र दिए। नियुक्ति पत्र पाते ही शिक्षक-शिक्षिकाओं के चेहरे खिल उठे। विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए हैं। सभी का भविष्य उज्वल होगा। डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि यह नियुक्ति पूरी तरह पारदर्शी हुई हैं। सभी को नियुक्ति पत्र दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. राजेंद्र कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र आनलाइन निकाल सकते हैं।

इन को मिला नियुक्ति पत्र

रूबी पवार, पूजा रानी, विन्नी कुमार, पूजा तिवारी, इंद्रजीत, शांतनु कुमार, हिमानी, संध्या सिंह, गौरव कुमार, नरेश शर्मा, दीप्ति वाष्र्णेय, रितु, खीर सागर।

chat bot
आपका साथी