पुरुषोत्तम मास में राधाबल्लभलाल को परोसा अन्नकूट

संवाद सहयोगी वृंदावन पुरुषोत्तम मास में मंदिरों में मनाए जा रहे सालभर के उत्सवों में आज राध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 05:43 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:43 AM (IST)
पुरुषोत्तम मास में राधाबल्लभलाल को परोसा अन्नकूट
पुरुषोत्तम मास में राधाबल्लभलाल को परोसा अन्नकूट

संवाद सहयोगी, वृंदावन: पुरुषोत्तम मास में मंदिरों में मनाए जा रहे सालभर के उत्सवों में आज राधाबल्लभलाल को अन्नकूट परोसा गया। शाम को दीपावली उत्सव में दीपदान कर सेवायतों ने मंदिर को जगमग कर दिया। कोरोनाकाल में भक्तों को दर्शन संभव नहीं हुए, लेकिन मंदिर में नियमित रूप से पर्व-उत्सव मनाए जा रहे हैं।

ठा. राधाबल्लभ मंदिर में पुरुषोत्तम मास के दौरान इन दिनों सालभर के उत्सव मनाए जा रहे हैं। पिछले दिनों होली, दीपावली मनाई गई। तो मंगलवार को मंदिर में अन्नकूट उत्सव मनाया गया। सेवायतों ने ठाकुरजी को अन्नकूट उत्सव में छप्पन प्रकार के व्यंजन परोसे गए और समाज गायन में अन्नकूट के पदों का गायन कर आराध्य राधाबल्लभ लाल जू को रिझाया गया। कोरोनाकाल में भक्तों को मंदिर में एंट्री नहीं मिल रही है, लेकिन सोशल मीडिया और यू-ट्यूब पर आराध्य के पर्व-उत्सवों के दर्शन कर श्रद्धालु प्रफुल्लित हो रहे हैं। मंदिर में हर दिन नया उत्सव मनाया जा रहा है, जो कि सालभर तक सनातन धर्मियों द्वार मनाए जाते हैं।

chat bot
आपका साथी