सर्वे शुरू, 270 गांव की बनेगी परियोजना

खारे पानी से जूझ रहे ब्रजवासियों को बहुत जल्द इस समस्या से निजात मिलने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:39 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:39 AM (IST)
सर्वे शुरू, 270 गांव की बनेगी परियोजना
सर्वे शुरू, 270 गांव की बनेगी परियोजना

जागरण संवाददाता, मथुरा: खारे पानी से जूझ रहे ब्रजवासियों को बहुत जल्द इस समस्या से निजात मिलने वाली है। जल जीवन मिशन के तहत सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में 270 गांव की परियोजनाओं को हरी झंडी मिल जाएगी। इसके लिए हैदराबाद की एनसीसी कंपनी सर्वे कर रही है, जिसे 100 दिन में अपना कार्य पूरा कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

कान्हा की नगरी के अधिकांश गांव में खारा पानी है। यहां ग्रामीणों को मीठे पानी के लिए कई-कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। ग्रामीणों को मीठा पानी उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं भी संचालित की गई हैं, लेकिन एक से अधिक पंचायतों को परियोजनाओं से जोड़ने की वजह से वह सफल नहीं हो सकी। अब सरकार ने हर एक गांव की अलग-अलग परियोजना तैयार कराने का मन बनाया है। जिसके तहत हैदराबाद की एनसीसी कंपनी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो अगले सौ दिन में सर्वे का कार्य पूरा करके अपनी रिपोर्ट सौंपने का काम करेगी। इसके लिए टोटल स्टेशन मशीन से सर्वे किया जा रहा है। - खराबी होने पर पंचायत ही कराएगी परियोजना को ठीक-

अब हर एक गांव की परियोजना अलग-अलग बनाने के पीछे की मंशा यह है कि उसमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है तो उसे ग्राम पंचायत अपने स्तर से ठीक कराएगी। गांव के लोगों को हर माह मीठे पानी के बदले निर्धारित शुल्क भी अदा करना होगा। इसके लिए गांव में ही एक समिति का गठन होगा। शुल्क वसूली और परियोजना को ठीक कराने का काम समिति का होगा। अभी तक पाइप लाइन के लीकेज होने या फिर परियोजना के किसी भी तरह की कमी होने पर उसे ठीक कराने वाला कोई नहीं होता है। हर कोई एक- दूसरे पर टाल-मटोल करते रहते हैं। - वर्जन

किसी भी गांव में खारे पानी की समस्या नहीं रहेगी। इसके लिए पहली सूची में 314 गांव का चयन हुआ है, जिनमें से 270 गांव को लेकर परियोजना तैयार करने को लेकर काम चल रहा है। हैदराबाद की एनसीसी कंपनी सर्वे कर रही है। सौ दिन में सर्वे पूरा हो जाएगा। इसके बाद हर एक ग्रामीण के घर तक मीठा पानी पहुंचाने की कवायद शुरू हो जाएगी।

हरिओम सिंह, सहायक अभियंता - लघु सिचाई - इंफो 600 से अधिक हैं जिले में गांव

314 गांवों का पहले चरण में हुआ है चयन

270 गांव को दी गई है प्राथमिकता

100 दिन में कंपनी को पूरा करना है सर्वे

chat bot
आपका साथी