व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करे प्रशासन

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व्यवसायी समिति की बैठक नया बस स्टैंड पर हुई। इसमें सरकारी भ्रष्टाचार रोकने के लिए उड़न दस्ता बनाने की योजना बनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:50 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:50 AM (IST)
व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करे प्रशासन
व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करे प्रशासन

संवाद सहयोगी, मथुरा : नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व्यवसायी समिति की बैठक नया बस स्टैंड पर हुई। इसमें सरकारी भ्रष्टाचार रोकने के लिए उड़न दस्ता बनाने की योजना बनाई गई। नगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने बताया कि दलालों के कहने पर फूड विभाग द्वारा व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। कोरोना काल में गलत तरीके से नोटिस देकर व्यापारियों से सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगवाए जा रहे हैं। इसे लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है। कोरोना काल में जैसे-तैसे व्यापारी अपने कार्यों को गति दे रहा है। मगर, प्रशासनिक तंत्र उसके उत्पीड़न में लगा है। नगर महामंत्री अंशुल अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी उत्पीड़न का जवाब सड़क पर उतर कर विरोध से देगा। यदि प्रशासन ने व्यापारियों का उत्पीड़न करना बंद नहीं किया तो मजबूरन व्यापारी वर्ग को सड़क पर आंदोलन के लिए आना पड़ेगा। इसमें उपाध्यक्ष राजेश गोयल, गिरधारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष देवेंद्र मित्तल, नगर मंत्री ताराचंद्र अग्रवाल, विनोद चतुर्वेदी, बिहारी लाल गुप्ता, संगठन मंत्री संतोष चौधरी, दिनेश अग्रवाल, आय-व्यय निरीक्षक मुकेश अग्रवाल, प्रचार मंत्री नरेश शर्मा, उपेंद्र चतुर्वेदी, नगर मीडिया प्रभारी अखिलेश मिश्रा पिटू, मंडी चौराहा व्यवसायी समिति अध्यक्ष करणवीर सिंह, धौली प्याऊ व्यवसायी समिती अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, भैंस बहोरा व्यवसायी समिति अध्यक्ष मनोज वर्मा मीटर वाले, औरंगाबाद व्यवसायी समिति महामंत्री बालकृष्ण अग्रवाल, नया बस स्टैंड व्यवसायी समिति महामंत्री मुकेश अग्रवाल, सिविल लाइन व्यवसायी समिति अनिल गर्ग, युवा नगर कोषाध्यक्ष गणेश अग्रवाल और युवा नगर उपाध्यक्ष संजय गुर्जर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी