राधाष्टमी की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने खींचा खाका

12 सितंबर से पहले अधूरे कार्य पूरे करने के दिए निर्देश 13 व 14 सितंबर को को होगा जन्मोत्सव का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 05:27 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 05:27 AM (IST)
राधाष्टमी की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने खींचा खाका
राधाष्टमी की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने खींचा खाका

संवाद सूत्र, बरसाना: प्रशासन ने स्थानीय होटल में बैठक आयोजित कर भगवान श्रीकृष्ण की आराध्य राधाजी के जन्मोत्सव की तैयारियों का खाका खींचा। अधूरे कार्य 12 सितंबर तक पूरे कराने के आदेश दिए। जन्मोत्सव 13 व 14 सितंबर को मनाया जाएगा।

डीएम नवनीत सिंह चहल, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने राधाष्टमी को लेकर पार्किंग स्थल, बैरियर, बैरिकेडिग, सफाई की जानकारी ली। सुरक्षा के मद्देनजर मेला क्षेत्र में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। श्रद्धालुओं को भंडारा लगाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। कस्बे से बाहर ही भंडारे लगाए जा सकेंगे। गहवरवन कुंड, प्रियाकुंड, बृषभानु कुंड की बैरिकेडिग की जाएगी। डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि 21 पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। 50 के करीब बैरियर लगाए जाएंगे। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मेला क्षेत्र के चप्पे- चप्पे पर जवान तैनात किए जाएंगे। एडीएम प्रशासन सतीश कुमार, एसपी देहात श्रीचंद, एमवीडीए के ओएसडी क्रांतिशेखर सिंह, एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव, एसडीएम छाता हनुमान प्रसाद मौर्य, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत सुचारी, अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार, एआरएम नरेश गुप्ता, एसडीओ विद्युत संजय कुमार, बीडीओ विजय कुमार अग्रवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि भगवान सिंह, पूर्व जेल विजिटर लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, दीपू पंडित, जेई महेश कुमार, मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह, सभासद संजय गोस्वामी, माधव, थाना प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल सिंह, मंदिर रिसीवर डा. कृष्णमुरारी गोस्वामी, नंदनलाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज राम अवध यादव मौजूद रहे।

जन्म के होंगे लाइव दर्शन

बरसाना: राधाष्टमी पर जन्म के दर्शन लाइव कराने की व्यवस्था की जाएगी। डीएम ने मंदिर प्रशासन ने लिखित सहमति देने को भी कहा है। एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव ने बताया कि जन्म के लाइव दर्शन होने पर मंदिर में भीड़ कम रहेगी।

डेढ़ घंटे चलेगा लाडिलीजी का अभिषेक

बरसाना: राधारानी के जन्मोत्सव के दौरान करीब डेढ़ घंटा अभिषेक कराया जाएगा।अभिषेक के दौरान सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। थाना प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2012 में अभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में भगदड़ मचने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी