72 मिले संक्रमित, 848 हुए एक्टिव केस

रफ्तार से दौड़ रहा कोरोना वायरस लापरवाही बरत रहे ब्रजवासीधार्मिक नगरी वृंदावन और मथुरा शहर में सबसे अधिक मिले हैं मरीज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:14 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:14 AM (IST)
72 मिले संक्रमित, 848 हुए एक्टिव केस
72 मिले संक्रमित, 848 हुए एक्टिव केस

जासं, मथुरा: कोरोना वायरस लगातार अपने पैर फैला रहा है। मंगलवार को भी 72 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 848 हो गई है। बावजूद इसके ब्रजवासी कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने को तैयार नहीं है।

सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने बताया कि वृंदावन में बाहर से आने वालों का सिलसिला लगातार जारी है, जिसकी वजह से यहां सबसे अधिक लोग संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। उधर, ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का आना जाना बाहर हो रहा है। आम आदमी समझने को तैयार नहीं है। कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से वृंदावन और मथुरा शहर में संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। अब तक जिले में 8072 संक्रमित मरीज हो चुके हैं। जबकि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 7107 हो गई है। सीएमओ के पोर्टल पर भी अब तक संक्रमण की चपेट में आने वाले 120 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सीएमओ ने बताया कि अंबाखार, वृंदावन परिक्रमा मार्ग के आनंद धाम, केडीएमसी कैंपस, छाता, भवनपुरा, राधापुरम एस्टेट, गिरधरपुर, बहादुरपुर, सिविल लाइन, सोनाई, गोविद विहार, हल्द्धानी, ओमेक्स, राजस्थान, सादाबाद, किशोरपुरा आदि में संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा गणेशरा स्टेडियम के पास, बंसल वाटिका औरंगाबाद, बिरहना, चंदनवन, जज कंपाउंड, गोवर्धन, टाउनशिप, वेटेरिनरी कालेज का हास्टल, छत्ता बाजार आदि में संक्रमित मरीज मिले हैं। सीएमओ ने आम आदमी से अपील करते हुए कहा है कि वह कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करें। जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

chat bot
आपका साथी