596 बेड की व्यवस्था, 838 का सक्रिय केस

सिर्फ गंभीर बीमारी के मरीजों को ही किया जा रहा है भर्ती 536 मरीजों को किया गया है होम आइसोलेट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:20 AM (IST)
596 बेड की व्यवस्था, 838 का सक्रिय केस
596 बेड की व्यवस्था, 838 का सक्रिय केस

जागरण संवाददाता, मथुरा: कोरोना से सावधान रहिए। अगर आप कोरोना की चपेट में आ गए, तो आपको निजी हास्पिटल में इलाज कराना पड़ सकता है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। हालात यही रहे तो अस्पतालों में बेड कम पड़ सकते हैं। अभी स्वास्थ्य विभाग ने महज 596 बेड की व्यस्था की है, जबकि 838 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इनमें 536 से अधिक मरीज घर पर ही कोरोना से जंग लड़ रहे है।

सोमवार को जिले में 129 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। इससे पहले रविवार को रिकार्ड 171 संक्रमित मिले। बीते वर्ष अप्रैल में जब कोरोना का संक्रमण बढ़ा तो विभाग ने 1500 बेड की व्यवस्था की थी। एक दर्जन से अधिक कोविड हास्पिटल बनाए गए थे। इस साल अप्रैल में केवल दो ही कोविड अस्पताल बनाए हैं। यहां एल वन और एल टू के मात्र 596 बेड की व्यवस्था की गई है। इनमें से 150 से अधिक संक्रमित भर्ती भी हो चुके हैं। दूसरे जिलों में भर्ती तीन दर्जन संक्रमित: दूसरी लहर का कोरोना वायरस काफी खतरनाक है। अभी तक संक्रमित हुए लोगों में करीब तीन दर्जन संक्रमित दूसरे जिलों में भर्ती हैं। इनमें मिलिट्री हास्पिटल, आगरा के एसएन मेडिकल कालेज, फरीदाबाद, जयपुर, नई दिल्ली के निजी हास्पिटल भी शामिल हैं।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. मुनीष पौरुष ने बताया कि हमारे यहां दो मेडिकल कालेज को कोविड हास्पिटल बनाया गया है। यहां गंभीर बीमारी के मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। बाकी सभी को होम आइसोलेट किया जा रहा है। पूर्व की तरह सभी तैयारी हैं, जरूरत पड़ने पर व्यवस्था में विस्तार कर दिया जाएगा। फिर मिले 129 संक्रमित, आठ हजार का आंकड़ा पार

मथुरा: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। सोमवार को फिर 129 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। अब जिले में संक्रमितों की संख्या आठ हजार पार हो गई है।

सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने बताया कि धर्म नगरी में लगातार संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। इसके अलावा आचार्य नगर, सदर बाजार, डींग गेट, जज कालोनी, शिवहरी एस्टेट गोवर्धन रोड, आनंद नगर, वेटेरिनरी कालेज, कृष्णा नगर में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। हनुमान टीला, मोतीकुंज, रांची बांगर, श्रीराधापुरम एस्टेट, कच्ची सड़क, आनंदपुरी, चूड़ी वाली गली, टेकमैन सिटी, राधा नगर आदि में भी संक्रमित मिले हैं। सीएमओ ने बताया कि अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 8003 हो गई है। इनमें सोमवार को 26 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही 7045 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी