63 स्वास्थ्य केंद्रों पर 4920 पात्रों को लगा टीका

टीका उत्सव के तहत तीन दिन में लगा 16832 लोगों को टीका

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:17 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:17 AM (IST)
63 स्वास्थ्य केंद्रों पर 4920 पात्रों को लगा टीका
63 स्वास्थ्य केंद्रों पर 4920 पात्रों को लगा टीका

जागरण संवाददाता, मथुरा: टीकाकरण को लेकर आम आदमी का उत्साह देखते ही बन रहा है। टीका उत्सव के तीसरे दिन 4920 लोगों को टीका लगाया। पिछले तीन दिन में 16,832 पात्रों को टीका लगाया जा चुका है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को 63 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। सुबह साढ़े नौ बजे से ही टीका लगवाने के लिए लोग आने लगे। तीन दिन में 16,832 लोगों को टीकाकरण लगाए जाने का रिकार्ड बनाया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी 4920 लोगों को टीका लगाया गया है, इनमें से 4747 ने पहला तथा 102 ने दूसरा टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि बुधवार को टीका उत्सव का अंतिम दिन है। इसके लिए दस हजार लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हमारी कोशिश रहेगी कि अधिक से अधिक लोगों को केंद्रों तक पहुंचाकर अभी तक के सभी रिकार्ड तोड़े जाएं। कोरोना की चपेट में आकर दो की मौत

जासं, मथुरा: कोरोना वायरस की चपेट में आकर मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गई। ये दोनों केडी मेडिकल कालेज में भर्ती थे। उधर, एक बुजर्ग की मौत जिला अस्पताल में हुई, लेकिन ये मौत कोरोना से होने को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अभी संशय है। अब जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है।

सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने बताया कि कमला विहार कालोनी निवासी 69 वर्षीय एक व्यक्ति तथा महावन निवासी 65 वर्षीय महिला केडी मेडिकल कालेज में भर्ती थे। यहां दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। जबकि राधिका विहार निवासी 72 वर्षीय व्यक्ति को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। जब तक वृद्ध को किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जाता। उससे पहले वृद्ध ने दम तोड़ दिया। हालांकि चिकित्सक दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत होने की बात कह रहे हैं।

chat bot
आपका साथी