जिपं सदस्य पद को 350 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

पहले दिन 259 और दूसरे दिन 139 उम्मीदवारों ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र 33 वार्ड के लिए अंतिम समय तक उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र कुल 580 की हुई बिक्री

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:44 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:44 AM (IST)
जिपं सदस्य पद को 350 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
जिपं सदस्य पद को 350 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता, मथुरा: रविवार को लाकडाउन होने के बाद भी उम्मीदवार अपने-अपने प्रस्तावक को लेकर नामांकन दाखिल कराने कलक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष पहुंचे। दूसरे दिन 139 उम्मीदवारों समेत कुल 350 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। जिसमें सबसे अधिक वार्ड नंबर 30 से 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि वार्ड नंबर 15 से सबसे कम छह उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

जिला पंचायत के कुल 33 वार्ड हैं। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुधीर कुमार ने बताया कि रविवार को भी अंतिम समय तक दस नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। जिसके साथ ही जिले में कुल 580 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जबकि दो दिन चले नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 350 उम्मीदवारों ने अपने-अपने वार्ड से नामांकन पत्र दाखिल किया है। दोनों दिन में नामांकन करने वालों में वार्ड नंबर एक से सात, वार्ड दो से 12, वार्ड तीन से 11, वार्ड चार से 12, वार्ड पांच से 11, वार्ड छह से नौ, वार्ड सात से आठ, वार्ड आठ से नौ, वार्ड नौ से 14, वार्ड दस से 13, वार्ड 11 से 11, वार्ड 12 से नौ उम्मीदवारों ने चुनावी दंगल में ताल ठोकी है। वार्ड 13 से 11, वार्ड 14 से 12, वार्ड 15 से छह, वार्ड 16 से 14, वार्ड 17 से 19, वार्ड 18 से 18, वार्ड 19 से दस, वार्ड 20 से 15, वार्ड 21 से सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वार्ड 22 से 14, वार्ड 23 से 12, वार्ड 24 से 16, वार्ड 25 से 11, वार्ड 26 से 14, वार्ड 27 से नौ उम्मीदवार मैदान में हैं। वार्ड 28 से 11, वार्ड 29 से 13, वार्ड 30 से 19, वार्ड 31 से दस, वार्ड 32 से नौ और वार्ड 33 से 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं आरओ मनोज त्रिपाठी ने बताया कि दो दिन में कुल 350 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।

chat bot
आपका साथी