39 मिले संक्रमित मरीज, 4961 हुए पाजिटिव

60 मरीजों की निगेटिव आई रिपोर्ट किया डिस्चार्ज - अलीगढ़ के मृतक को कर दिया गया ट्रांसफर अब 99 रह गई मरने वालों की संख्या

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 06:24 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 06:24 AM (IST)
39 मिले संक्रमित मरीज, 4961 हुए पाजिटिव
39 मिले संक्रमित मरीज, 4961 हुए पाजिटिव

जागरण संवाददाता, मथुरा: अलीगढ़ निवासी एक व्यक्ति की मौत मथुरा में हुई थी, जिसका केस अलीगढ़ दर्ज किया गया है। अब जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 99 रह गई है, जबकि 60 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में एक्टिव केस 388 रह गए हैं। वहीं 39 नए मरीजों के संक्रमित पाए जाने को लेकर अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 4961 हो गई है।

जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि राधावैली में दो युवक समेत तीन, वृंदावन की गोशाला नगर से वृद्ध दंपती, डैंपियर नगर में वृद्धा समेत तीन, औरंगाबाद में किशोर पाजिटिव पाया गया है। मयूर विहार, जगन्नाथपुरी, कोसीकलां, कृष्णा कुटीर महिला आश्रय वृंदावन में एक-एक वृद्ध संक्रमित पाए गए हैं। मांट थाने से दो पुलिसकर्मी, बरसाना में युवक समेत दो, जमुनापार लक्ष्मीनगर, शास्त्री नगर, नई बस्ती, मांट, राधाटाऊन, बठैनकला, मानपुर, छाता तथा जरारा में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं कृष्णा नगर में तीन वर्ष की बच्ची, एक किशोरी समेत तीन की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में दस लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें चार महिला, तीन किशोर, एक युवक तथा दो व्यक्ति शामिल हैं। डीएम ने बताया कि अब जिले में स्वस्थ होने वालों की संख्या 4474 हो गई है।

chat bot
आपका साथी