372 मिले कोरोना संक्रमित, चार की मौत

जिले में एक्टिव हुए 2385 केस संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 10576

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:46 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:46 AM (IST)
372 मिले कोरोना संक्रमित, चार की मौत
372 मिले कोरोना संक्रमित, चार की मौत

जागरण संवाददाता, मथुरा: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मरीजों के लिए घातक साबित हो रही है। नए-नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। सीएचसी बरसाना और न्यायालय परिसर समेत जिले में 372 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को न्यायालय का अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि गुरुवार को भी कोर्ट दोपहर 12 बजे के बाद बंद कर दिया गया। उधर, जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 2385 हो गई है। एक विदेशी महिला समेत चार लोगों की मौत उपचार के दौरान हुई है।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को 144 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन सभी हास्पिटल से डिस्चार्ज करने के बाद सात दिन तक तक होम आइसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10576 हो गई है। ठीक हुए मरीजों की संख्या 8052 हो गई है। उन्होंने बताया कि कृष्णा नगर निवासी एक महिला तथा एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा वृंदावन निवासी एक विदेशी महिला की मौत हुई है। वहीं एक वृद्ध की मौत जिला अस्पताल में हुई है। अब जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 143 हो गई है। उन्होंने बताया कि नीमगांव, गोवर्धन रोड, चूड़ी वाली गली, वृंदावन, बरसाना सीएचसी, चौमुहां, अशोक सिटी, रिफाइनरी, होली गेट, रेतिया बाजार राया, गोविद नगर, जटवारी में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। धौलीप्याऊ, डीग गेट, आनंद लोक, वेटेरिनरी कालेज, गिर्राज नगर कालोनी, कामधेनु फार्म, कामद विहार, कृष्णा नगर, छत्ता बाजार, द्वारिका एन्क्लेव, राधापुरम कालोनी आदि में भी कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है।

chat bot
आपका साथी