दूसरे दिन भी ब्लाकों में नामांकन को उमड़ी भीड़़

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बीडीसी सदस्यों ने भी दाखिल किया नामांकन पत्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:41 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:41 AM (IST)
दूसरे दिन भी ब्लाकों में नामांकन को उमड़ी भीड़़
दूसरे दिन भी ब्लाकों में नामांकन को उमड़ी भीड़़

जागरण संवाददाता, मथुरा: पंचायत चुनाव को लेकर हुए नामांकन के दूसरे दिन सभी विकास खंड पर लाकडाउन का असर साफ दिखाई दिया। यहां उम्मीदवार अपने-अपने प्रस्तावक के साथ पहुंचे। समर्थकों की संख्या न के बराबर रही।

शाम पांच बजे तक नंदगांव ब्लाक पर प्रधान के लिए दो दिन में 345, बीडीसी के 194 और ग्राम पंचायत सदस्य के 379 नामांकन पत्र दाखिल हुए। छाता ब्लाक पर प्रधान के 578, बीडीसी के 160, ग्राम पंचायत सदस्य 638 ने नामांकन पत्र दाखिल किए। राया ब्लाक में प्रधान पद के 506, बीडीसी के 377, ग्राम पंचायत सदस्य के 540 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। गोवर्धन ब्लाक में प्रधान के लिए 432, बीडीसी के 486 और ग्राम पंचायत सदस्य के 568 नामांकन पत्र दाखिल हुए। चौमुहां ब्लाक में प्रधान के 392, बीडीसी के 275, ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन पत्र दाखिल किए गए। मथुरा ब्लाक में 402 ग्राम प्रधान, बीडीसी में 257, ग्राम पंचायत सदस्य में 352 में नामांकन पत्र दाखिल हुआ। मांट ब्लाक में प्रधान को 513, बीडीसी को 353, ग्राम पंचायत सदस्य को 421 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। बलदेव ब्लाक में ग्राम प्रधान के 546, बीडीसी के 393, ग्राम पंचायत सदस्य पद को 759 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। फरह में प्रधान पद के 451, बीडीसी के 340 व ग्राम पंचायत सदस्य के 570 नामांकन हुए। --------------

ग्राम पंचायत अधिकारी और आरओ में नोकझोंक

फरह : विकास खंड पर शाम पांच बजे के बाद एक ग्राम पंचायत अधिकारी एडीओ पंचायत के सहयोग से उम्मीदवार का नामांकन पत्र लेकर ब्लाक कार्यालय एक एआरओ के पास पहुंच गया। इसकी जानकारी होने पर आरओ ने विरोध किया। इस पर दोनों में नोकझोंक हो गई। इस दौरान ब्लाक के कर्मचारी और अन्य ग्राम पंचायत अधिकारी भी एकत्रित हो गए, जिन्होंने आरओ पर प्रेशर बनाया और पांच बजे के बाद नामांकन पत्र दाखिल हुए। आरओ बच्चन सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी को शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी