दो बच्चों समेत 37 मिले संक्रमित, 11 हुए स्वस्थ

मंगलवार को 37 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। अब तक जिले में 97 मरीजों की मौत हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 06:49 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 06:49 AM (IST)
दो बच्चों समेत 37 मिले 
संक्रमित, 11 हुए स्वस्थ
दो बच्चों समेत 37 मिले संक्रमित, 11 हुए स्वस्थ

जासं, मथुरा: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को 37 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। अब तक जिले में 97 मरीजों की मौत हो चुकी है।

जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि वृंदावन में छह वर्ष की बालिका तथा कोसीकलां में छह वर्ष का बालक, बैरागपुरा में महिला, जमुनापार, सौंख रोड, टोंक रोड उस्फार, लक्ष्मीनगर में एक-एक युवक के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राया में एक महिला, श्री राधा विटेज गोवर्धन रोड, लक्ष्मी नगर यमुनापार, मां वैष्णो देवी धाम मंदिर, राधापुरम एस्टेट, वैष्णो देवी धाम में एक-एक पाजिटिव केस पाया है। लालपुर, वृंदावन, सिविल लाइन, राधा कुंड, टैंटीगांव, अजीजपुर में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।

पुलिस लाइन में दो, डीग अड्डा गोवर्धन में दो, महिला आश्रय सदन में तीन, पुरुषोत्तमपुर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, खरोठ, वृंदावन, राधे श्याम कालोनी, कोसीकलां, सचोली, बुखारी, पालीखेड़ा, टीकागढ़ी, तारस मंदिर वृंदावन में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। अब तक जिले में कुल 5095 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं मंगलवार को 11 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 4618 हो गई है। अब जिले में 380 एक्टिव केस हो गए हैं। वहीं अब तक जिले में कोरोना वायरस की वजह से 97 मरीजों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी