305 मिले कोरोना संक्रमित, दो की मौत, 180 हुए स्वस्थ

जिले में दो हजार हुई सक्रिय केसों की संख्या 9837 हुए कुल संक्रमित मरीज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:15 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:15 AM (IST)
305 मिले कोरोना संक्रमित, दो की मौत, 180 हुए स्वस्थ
305 मिले कोरोना संक्रमित, दो की मौत, 180 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, मथुरा: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से दौड़ रही है। मंगलवार को भी 305 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या दो हजार के पास पहुंच गई है। दो लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है, जबकि दो की संदिग्ध मौत बताई जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में अभी तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 9837 हो गई है। मंगलवार को 180 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिनके साथ ही अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 7787 हो गई है। उन्होंने बताया कि रोज तीन से साढ़े तीन हजार लोगों का सैंपल लिया जा रहा है। जिनमें सबसे अधिक शहर और वृंदावन के अलावा कस्बा क्षेत्र के लोग संक्रमित मिल रहे हैं। जिसकी वजह से एक्टिव केस की संख्या 1916 हो गई है। अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 134 है। इनमें अभी वह मौत शामिल नहीं की गई है, जो शहर से बाहर मरे हैं या फिर दूसरे जिले के लोगों की मथुरा में मौत हुई हैं। उन्होंने बताया कि नौहझील क्षेत्र में नौ, राया क्षेत्र में छह, गोवर्धन में तीन, बलदेव, फरह, सौंख, नंदगांव, छाता, कासिमपुर, डहरूआ, हयातपुर में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा कासगंज, आगरा, अलीगढ़, पलवल, एटा, झांसी, नीमच, मध्यप्रदेश निवासी एक-एक संक्रमित मरीज की मथुरा में पुष्टि हुई है। वहीं जिले में चार लोगों की मौत संक्रमण की वजह से बताई जा रही है। हालांकि इनमें से पुष्टि दो लोगों की हुई है। दोनों मरीज जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती थे। इनमें से एक हनुमान टेकरी तथा दूसरा महोली रोड निवासी थे। दोनों ही वृद्ध थे। इसके अलावा दो लोगों की मौत भैंसा गांव में होने की बात कही जा रही है। हालांकि इनको लेकर अभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुष्टि नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी