30 मिले कोरोना संक्रमित पांच मिलिट्री हास्पिटल के

अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4761 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:25 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 06:25 AM (IST)
30 मिले कोरोना संक्रमित
पांच मिलिट्री हास्पिटल के
30 मिले कोरोना संक्रमित पांच मिलिट्री हास्पिटल के

जागरण संवाददाता, मथुरा: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार देर रात 30 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव की पुष्टि हुई है, जिसमें पांच मरीज मिलिट्री हास्पिटल के शामिल हैं। अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4761 हो गई है।

जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि राया से महिला, रिफाइनरी सदर बाजार, इंदुपुरम औरंगाबाद के साथ शहर के दो अलग-अलग स्थानों से एक-एक मरीज संक्रमित पाए गए हैं। गोवर्धन, विश्राम घाट, भूतेश्वर के नर्सिंग होम, हरे कृष्ण रेजिडेंसी से बुजुर्ग से एक-एक बुजुर्ग पाजिटिव की पुष्टि हुई है। छाता, धर्मलोक कालोनी महोली रोड, गोवर्धन, बड़ा बाजार गोवर्धन, महाविद्या कालोनी से एक-एक युवक संक्रमित पाए गए हैं। गोवर्धन से एक महिला, डीग गेट से एक युवती, बलदेव से एक व्यक्ति, महावन से युवक, राया से किशोर, मांट से किशोरी फरह से युवती, युवक, केडीएमसी से एक महिला संक्रमित पाई गई है। अब जिले में 454 एक्टिव केस हैं, जबकि 4207 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अच्छी खबर यह है कि गुरुवार को 39 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि उन्हें एक सप्ताह तक अपने घर में होम क्वारंटाइन की हिदायत दी गई है।

chat bot
आपका साथी