2200 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा मंगल टीका

कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए दूसरे चरण का टीकाकरण शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 03:34 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 03:34 AM (IST)
2200 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा मंगल टीका
2200 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा मंगल टीका

जासं, मथुरा: कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए दूसरे चरण का टीकाकरण शुक्रवार सुबह दस बजे विधिवत रूप से शुरू हुआ। 15 केंद्रों पर 22 सत्र आयोजित किए गए, जहां कुल 2228 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होना था, जिसके सापेक्ष 1976 स्वास्थ्यकर्मी ही वैक्सीनेशन को पहुंचे। ये वैक्सीनेशन का 88.6 फीसद रहा। हालांकि सुरक्षा के नाम पर सिर्फ एक-एक पुलिसकर्मी भी स्वास्थ्य इकाइयों पर तैनात दिखा। खास बात यह रही कि वृंदावन और बरसाना में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों ने टीकाकरण में प्रतिभाग किया।

कोरोना संक्रमण से दो-दो हाथ करने के लिए वैक्सीनेशन के लिए हेल्थवर्कर पूरे जोश और उत्साह के साथ अपने-अपने निर्धारित केंद्र पर पहुंचे। शुक्रवार को टीकाकरण का शुभारंभ सुबह दस बजे से हुआ, लेकिन हेल्थवर्कर अपने निर्धारित समय से पहले ही केंद्रों पर पहुंचने लगे। जिला अस्पताल में सबसे पहले सीएमएस डा. मुकुंद बंसल और उनके बाद वरिष्ठ चिकित्सक डा. अमिताभ पांडेय को टीका लगाया गया। जिला अस्पताल में सरकारी 70 तथा गोपी कृष्ण नर्सिंग होम के 30 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाए जाने की व्यवस्था की गई थी, जिनमें से 93 हेल्थवर्कर ही वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे। गोवर्धन में 80, नौहझील सीएचसी पर 95, बलदेव में 87 हेल्थवर्कर के टीकाकरण कराया। ठीक इसी तरह से सबसे अधिक केडी मेडिकल कालेज में चार सेशन में 400 में से 331 हेल्थवर्कर के टीकाकरण कराया। नोडल अधिकारी डा. राजीव गुप्ता ने बताया कि केएम में 85, रिफाइनरी में 200 में से 186, चौमुहां में 91, छाता में 93, मांट में 92, सौनाई में 155, फरह में 82 स्वास्थ्यकर्मी को टीकाकरण किया गया। इस तरह से जिले में कुल 86.6 फीसद वैक्सीनेशन हुआ, जो पहले चरण के वैक्सीनेशन की तुलना में 1.6 फीसद अधिक रही। क्योंकि 16 जनवरी वाले चरण में 85 फीसद वैक्सीनेशन हुआ था।

- अब 28 और 29 को होगा वैक्सीनेशन

नोडल अधिकारी डा. राजीव गुप्ता ने बताया कि अब 28 और 29 जनवरी को वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए अभी तक 15 केंद्र ही निर्धारित हैं। सत्र भी 22 ही रहने की संभावना है। इस दौरान 2200 हेल्थवर्कर को ही टीकाकरण के लिए बुलाया गया है। हालांकि 29 जनवरी को 12 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगी। जिसके लिए करीब दो हजार हेल्थवर्कर को संदेश भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले को 16512 डोज प्राप्त हुई है, जिनमें से पहले चरण यानि की 16 जनवरी को 512 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा चुका है।

पूजन कर नयति में शुरू हुआ वैक्सीनेशन

फोटो - 12

जासं, मथुरा: नयति मेडिसिटी में कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत वैदिक रीति-रिवाज से पूजन करके की गई। वैक्सीनेशन के समय स्वास्थ्यकर्मी काफी उत्साह के साथ अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए देखे गए।

नयति मेडिसिटी के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. चंदन कुमार ने कहा कि अपने देश में ही निर्मित इस वैक्सीन को लगवाने के लिए हमारे यहां के सभी स्वास्थ्यकर्मी बड़े उत्साह के साथ इंतजार कर रहे थे। वैक्सीनेशन के बाद सभी ने गर्व महसूस किया। नयति में वैक्सीनेशन के लिए 200 हेल्थवर्कर को बुलाया गया था, जिनमें से 171 स्वास्थ्यकर्मी भी टीकाकरण अभियान में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी