167 गरीब बच्चों को निजी सकूल में प्रवेश का इंतजार

प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है दूसरे चरण के लिए आ चुके हैं 607 आवेदन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:48 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:48 AM (IST)
167 गरीब बच्चों को निजी 
सकूल में प्रवेश का इंतजार
167 गरीब बच्चों को निजी सकूल में प्रवेश का इंतजार

संस, मथुरा : निश्शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत 167 गरीब बच्चों को निजी स्कूल में प्रवेश का इंतजार है। प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में पहुंच गई है। प्रवेश दिलाने के बाद बच्चों की पढ़ाई शुरू कराई जा सकेगी। दूसरे चरण के लिए अभी तक 607 आवेदन आ चुके हैं।

आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में कक्षा एक और पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश के लिए एक लाख से कम आय वाले अभिभावक आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में एक किमी और शहरी क्षेत्र में वार्ड में सरकारी विद्यालय न होने पर अभिभावक बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए आवेदन कर पाते हैं। वर्ष 2021-2022 में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन मांगे गए थे। पहले चरण में 423 आवेदन आए थे, जिसमें 167 बच्चे पात्र पाए गए हैं। पहले चरण में दो से 25 मार्च तक आवेदन मांगे गए थे। पांच अप्रैल को प्रवेश दिलाया जाना था। प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया में कोरोना के कारण शासन स्तर से देरी हुई है। दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया के लिए अभी तक 607 आवेदन आ चुके हैं। द्वितीय चरण में एक से 23 अप्रैल तक आवेदन मांगे गए हैं। 24 से 26 अप्रैल तक आवेदन का सत्यापन होगा और 28 अप्रैल को लाटरी निकाली जाएगी। पांच मई को प्रवेश दिलाया जाएगा। डीसी सामुदायिक रविद्र सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में 167 बच्चों को प्रवेश दिलाया जाना है। डीएम के साथ भी इस संबंध में बैठक होनी हैं। दूसरे चरण के लिए अभी तक 607 आवेदन आ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी