मतदाता पंजीकरण के लिए 11 गांव बनेंगे माडल

मांट क्षेत्र के 11 गांव किए गए हैं चिन्हित इन गांव में शतप्रतिशत किया जाएगा पंजीकरण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 05:20 AM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 05:20 AM (IST)
मतदाता पंजीकरण के लिए 11 गांव बनेंगे माडल
मतदाता पंजीकरण के लिए 11 गांव बनेंगे माडल

संवाद सहयोगी, मथुरा : प्रशासन द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। नामांकन पंजीकरण और मतदान करने के लिए स्वीप द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। मांट क्षेत्र के 11 गांव को माडल के रूप में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है। इन गांव में शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण कराने का प्रयास होगा। मतदान भी शत-प्रतिशत करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।

स्वीप कोआर्डिनेटर डा. पल्लवी सिंह व स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डा. दीनदयाल द्वारा मांट क्षेत्र में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस क्षेत्र के 11 गांव को माडल के रूप में विकसित किया जाएगा। एनएसएस की यूनिट भी इन गांव में जागरूकता कार्यक्रम कर रही है। इन गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 90 फीसद से ज्यादा लोगों का पंजीकरण हो चुका है। अक्टूबर के अंत तक सभी का मतदाता पंजीकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद अन्य गांव को भी माडल के रूप में चुना जा सकता है। यह अभिनव प्रयोग अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा बन सकता है। गांव को मतदाता पंजीकरण के लिए माडल बनाने के लिए स्वयंसेवी राजना कुमारी, माधुरी शर्मा, चंचल कुमारी, संगीता चौधरी, सपना, अमित आदि सहयोग करेंगे। नोडल अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट जवाहरलाल श्रीवास्तव ने बताया कि गांव को मतदाता पंजीकरण का माडल बनाने का अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। इन गांव में शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण का प्रयास किया जा रहा है। मतदान भी शतप्रतिशत कराने को लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह हैं गांव

जाबरा, गढ़ी बिहारी, नगला सुदामा, नंद नगरिया, मांट राजा, छारी, नगला बिदा, डांगोरी, मांट मूला, नगला हरदयाल।

chat bot
आपका साथी