जिला पंचायत साक्षर तो क्षेत्र पंचायत निरक्षर

इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में साक्षरों का दबदबा रहा है। जिला पंचायत में एक प्रत्याशी पीएचडी चार परास्नातक 15 स्नातक और तीन इंटरमीडिएट पास हैं। बीडीसी में कई प्रत्याशी निरक्षर हैं। प्रत्याशियों में एक तो पीएचडी उपाधिधारक हैं। चार परास्नातक 15 स्नातक और तीन इंटरमीडिएट हैं। चार सदस्य हाईस्कूल और दो सदस्यों ने खुद को आठवीं पास बताया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:34 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:34 AM (IST)
जिला पंचायत साक्षर तो क्षेत्र पंचायत निरक्षर
जिला पंचायत साक्षर तो क्षेत्र पंचायत निरक्षर

जासं, मैनपुरी: इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में साक्षरों का दबदबा रहा है। जिला पंचायत में तो पीएचडी और स्नातकोत्तर पास प्रत्याशी चुनकर आए हैं, जबकि अन्य सदस्य भी पढ़े-लिखे हैं। वहीं, क्षेत्र पंचायतों में निरक्षरों की फौज शामिल हुई है। इनमें सर्वाधिक 30 बेवर ब्लाक से चुनाव जीते हैं जबकि शेष आठ ब्लाक में भी निरक्षर क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव जीते हैं।

30 सदस्यीय जिला पंचायत के प्रतिनिधियों का गांव के विकास में अहम योगदान रहता है। विकास संबंधी योजनाओं के लिए जिला पंचायत में सदस्यों की नियमित बैठक होती है, जिसमें इनकी भी भागीदारी होती है। ये है निर्वाचित सदस्यों की योग्यता

निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों में अनुसूचित जाति सीट से जीते अमित कुमार पीएचडी उपाधिधारक हैं। अनुसूचित जाति सीट से जीते शुभम, अनारक्षित सीट से जीते यदुवंश कुमार, रघुराज सिंह और रेनू कुमारी परास्नातक हैं। गजराज सिंह, नीलम देवी, मनोज कुमार, सपना वर्मा, उजागर सिंह, जितेंद्र बाबू, सुनील, अभिषेक कुमार, शिवम, संगीता, अर्चना और गौरव के अलावा शिवी यादव, शारदा चौहान, विनीता स्नातक हैं। इनके अलावा नीरज कुमार, प्रमोद कुमार और अवनीश कुमार ने खुद को इंटर और योगेंद्र प्रताप सिंह, सुजान सिंह, लालू यादव और सुमन देवी चौहान ने हाईस्कूल और विमला देवी व लक्ष्मी देवी खुद की शिक्षा जूनियर हाईस्कूल बताई है। वहीं एक पद पर विजयी प्रत्याशी वंदना यादव का ब्योरा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर शुक्रवार तक अपलोड नहीं हो सका है। मतदान फीसद में मनोज सबसे आगे

मतदान फीसद के मामले में जिला पंचायत के बेवर चतुर्थ अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षित वार्ड से चुनाव जीते मनोज कुमार सभी सदस्यों में पहले स्थान पर रहे हैं। इनको 54.05 फीसद मत मिले, जबकि दूसरे नंबर पर जागीर प्रथम वार्ड महिला सीट से निर्वाचित सारिका चौहान रही हैं। इनको 53.48 फीसद मत हासिल हुए हैं। वहीं, मत फीसद के मामले में तीसरे नंबर पर कुरावली तृतीय वार्ड से जीते सुनील कुमार रहे, जिनको 47.67 फीसद मत हासिल हुए हैं। वैसे, तीस सदस्यों में से सबसे कम फीसद नीलम देवी का रहा है। बेवर के वार्ड तृतीय से जीती इस महिला को केवल 16.38 फीसद मत मिले हैं। वार्ड 28 का नहीं लोड हुआ परिणाम

जिले में हाट सीट बनीं वार्ड 28 का परिणाम शुक्रवार तक राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर दर्ज नहीं हो सका है। इस वार्ड से पुनर्मतणना के बाद तय हुए परिणाम से सदर विधायक राजकुमार यादव की पत्नी वंदना विजयी घोषित की गई हैं। आठ ब्लाक में जीते 100 निरक्षर बीडीसी

मतदाताओं ने चुनाव में क्षेत्र पंचायतों के लिए निरक्षर सदस्यों को भी प्रतिनिधि बनाया है। इस मामले में बेवर ब्लाक जिले में अव्वल है, जहां से 30 बीडीसी चुने गए हैं। वहीं, घिरोर से तीन, मैनपुरी से 19, किशनी से 15, सुल्तानगंज से 14, करहल से सात और जागीर ब्लाक से पांच ऐसे निरक्षर बीडीसी चुने गए हैं, जबकि एक दर्जन से ज्यादा ने तो अपनी शैक्षिक योग्यता ही नहीं बताई है। वहीं, कुरावली ब्लाक के परिणाम शुक्रवार तक वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए गए।

chat bot
आपका साथी