सड़क हादसे में फर्रुखाबाद के युवक की मौत, एक घायल

बाइक को टक्कर मारने के बाद एक टेंपो सड़क किनारे पलट गया। इस घ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:00 AM (IST)
सड़क हादसे में फर्रुखाबाद के युवक की मौत, एक घायल
सड़क हादसे में फर्रुखाबाद के युवक की मौत, एक घायल

संसू, अजीतगंज (मैनपुरी): बाइक को टक्कर मारने के बाद एक टेंपो सड़क किनारे पलट गया। इस घटना में बाइक सवार फर्रुखाबाद निवासी युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। वहीं, टेंपो चालक फरार हो गया।

फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज स्थित गांव जहांगरपुर निवासी शिवम की रिश्तेदारी थाना एलाऊ क्षेत्र में है। शनिवार को वे अपने साथी प्रदीप निवासी गांव देवीदासपुर थाना एलाऊ को अपनी बाइक पर बैठा कर थाना एलाऊ क्षेत्र में गांव तारापुर के पास जा रहे थे। करीब चार बजे एक टेंपो ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद आटो भी सड़क किनारे पलट गया। टक्कर लगने से बाइक सवार शिवम की मौके पर मौत हो गई जबकि प्रदीप घायल हो गए। घटना के समय टेंपो में सिर्फ चालक ही सवार जो मौके से फरार हो गया। घायल प्रदीप को अस्पताल पहुंचाया गया है। आरोपितों ने दंपती को मारपीट कर किया घायल: औंछा क्षेत्र के गांव नाहिल निवासी पूरन सिंह की गांव के निवासी शेर बहादुर के साथ पुरानी रंजिश है। दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका है। आरोप है कि शनिवार को पूरन सिंह नगला दुर्जन की ओर जा रहे थे तभी शेर बहादुर पक्ष ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने आई उनकी पत्नी रूबी को भी मारापीटा। घटना की तहरीर दी गई है।

पुराने विवाद में चार लोगों को पीटा : क्षेत्र के गांव नानामऊ निवासी दिनेश कुमार शुक्रवार शाम अपने भतीजे नितिन के साथ घर जा रहे थे तभी पुरानी रंजिश के चलते शिवम यादव पक्ष ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने आए दिनेश, सुरेश और रोहित को भी मारापीटा। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल : एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के गांव मोहकमपुर निवासी पिटू शनिवार को अपने रिश्तेदार आकाश व प्रवेश निवासीगण अलीगढ़ के साथ बाइक से लखौरा के पास जा रहा था। तभी एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करंट से किशोरी, झुलसने से बालक घायल : गांव जखौआ निवासी किशोरी अर्चना पुत्री कैलाश शनिवार को घर में पंखा चालू करने के लिए स्विच आन कर रही थी तभी करंट की चपेट में आकर अचेत हो गई। घर में मौजूद स्वजन ने उसे अस्पताल पहुंचाया। दूसरी घटना में गांव शरीफपुर निवासी गिरीश कुमार का छह वर्षीय पुत्र संदीप शनिवार सुबह चूल्हे पर रखी गर्म तेल की कढ़ाई की चपेट में आकर घायल हो गया।

chat bot
आपका साथी