महिला समूहों को दिए 5.51 करोड़ रुपये के सांकेतिक चेक

मैनपुरी जासं। सोमवार को प्रदेश सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर आबकारी मंत्री ने श्रीदेवी मेला पंडाल में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूहों की महिलाओं को रिवाल्विग फंड के 5.51 करोड़ रुपये के सांकेतिक चेक प्रमाण पत्र बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 06:05 AM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 06:05 AM (IST)
महिला समूहों को दिए 5.51 करोड़ रुपये के सांकेतिक चेक
महिला समूहों को दिए 5.51 करोड़ रुपये के सांकेतिक चेक

जासं, मैनपुरी: सोमवार को प्रदेश सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर आबकारी मंत्री ने श्रीदेवी मेला पंडाल में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूहों की महिलाओं को रिवाल्विग फंड के 5.51 करोड़ रुपये के सांकेतिक चेक, प्रमाण पत्र बांटे।

यहां उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने तमाम योजनाएं संचालित की हैं, उन्हें स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, बालिका समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसी योजनाओं से अब बेटियां परिवार पर बोझ नहीं हैं। डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि बेटा-बेटी में कोई भेद न करें, बेटियां होगी तो परिवार आगे बढे़गा, घटता लिगांनुपात समाज के सामने गंभीर समस्या है।

एसपी अविनाश पांडेय ने कहा कि आज की बेटी में समाज बदलने की ताकत है, यदि बेटियों को मौका मिले, उन्हें बेहतर शिक्षा के संसाधन उपलब्ध हों, उनके साथ भेदभाव न किया जाए तो वह बेटों से आगे बढ़कर परिवार, समाज, प्रदेश, देश का नाम रोशन कर सकती है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा कि महिला के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती, यदि महिलाओं-बालिकाओं को सम्मान नहीं मिलेगा तो सृष्टि का संतुलन बिगड़ जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान डीएम की बेटी मायरा, मिश्किा ने प्यानो पर सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा की धुन बजाई। सुदिति ग्लोबल एकेडेमी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, कुं. आरसी इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत, राजकीय कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने गु्रप डांस के अलावा मार्शल आर्ट के करतब प्रस्तुत किए। छह माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्रासन्न और गभर्वती महिलाओं की गोद भराई रस्म अदा कराई।

इस अवसर पर पालिकायक्ष मनोरमा देवी, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, एएसपी मधुबन कुमार सिंह, एसडीएम सदर ऋषिराज, सीओ सिटी अभय राय, डीआइओएस मनोज कुमार वर्मा, डीसीएनआरएलएम रंजीत सिंह, डीएचओ अनीता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. इन्द्रा सिंह, डीपीओ अरविद कुमार, प्रवर्तन अधिकारी डा. कौशलेन्द्र, प्रभारी निरीक्षक महिला एकता सिंह, विशम्भर तिवारी, सरितकांत भाटिया, अरूण कुमार सिंह, महिलाएं- बालिकाएं आदि उपस्थित रहे। संचालन स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रविन्द्र गौर ने किया। चार साल पूरे होने पर गिनाई सरकार की उपलब्धियां

संसू, भोगांव : सरकार के चार साल पूरे होने पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित गोद भराई अन्न प्रशासन का आयोजन किया गया।

सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत वर्ष के विकास में किए गए कार्यों को संघ शक्ति के रूप में किया गया, तभी उनके द्वारा किए गए कार्य को विश्व ने सराहा है। एसडीएम सुधीर कुमार सोनी ने कहा कि महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार के उत्पीड़न किए जाने पर 1090 पर शिकायत की जा सकती है। सीडीपीओ शशि कुमारी की देखरेख में कार्यक्रम में गर्भवती साधना देवी, उमा देवी, राखी देवी, राधा देवी की गोद भराई एवं पांच बेटियों की अन्न प्रशासन कर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान व एसडीएम सुधीर कुमार ने खीर खिलाकर रस्म अदायगी की।

इस दौरान सुभाष राजपूत, संजीव दुबे, असित यादव, इमरान जावेद, आरती तिवारी, गीता देवी, संध्या कश्यप, पूजा, विमलेश, मनकेश, सुनीता देवी, मंजेश, बीना अरोरा मौजूद रहे।

ब्लाक सभागार में हुई गोष्ठी

संसू, किशनी: सोमवार को ब्लाक सभागार में बाल विकास विभाग द्वारा गोष्ठी आयोजित की। भाजपा नेत्री मंजूषा चौहान ने कहा कि योगी सरकार में महिलाओं को जो सम्मान मिला, वह आज तक कोई नही दे पाया है। इस अवसर पर एसडीएम आरएस मौर्या, भाजपा नेत्री बिनाका कुलक्षेष्ठ, सीडीपीओ सुमनलता, बीनू चौहान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी