शहर में अब स्काडा सिग्नल से पहुंचेगा पीने का पानी

सभी नलकूप और ओवरहेड टैंक जीपीआरएस से कनेक्ट सिस्टम तैयार कर जल निगम कर रहा जांच पालिका कराएगी संचालन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:00 AM (IST)
शहर में अब स्काडा सिग्नल से पहुंचेगा पीने का पानी
शहर में अब स्काडा सिग्नल से पहुंचेगा पीने का पानी

वीरभान सिंह, मैनपुरी: अमृत योजना के तहत शासन ने शहर की पेयजल व्यवस्था को बेहतर करने के साथ हाइटेक करने की तैयारी कर ली है। मैनपुरी पुनर्गठन पेयजल परियोजना के तहत घरों में स्काडा (सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्विसिसन) सिग्नल की मदद से पीने के पानी की आपूर्ति कराई जाएगी। शहर के सभी 17 नलकूपों और ओवरहेड टैंकों को जीपीआरएस सिस्टम से इंटरकनेक्ट किया गया है।

सहायक अभियंता जल निगम शहरी क्षेत्र फिरोजाबाद परिक्षेत्र प्रतीक सिंह का कहना है कि मैनपुरी शहर में पूरी वाटर सप्लाई को फेज-1 और फेज-2 में बांटा गया है। इन दोनों ही फेज में छह अलग-अलग जोन बनाए गए हैं। सभी जोन में 17 नलकूपों और ओवरहेड टैंकों को स्काडा सिस्टम से जोड़ दिया गया है। नगर पालिका में कंट्रोल रूम बनाया गया है। सिस्टम की तकनीकी जांच पूरी होने के बाद पालिका को ही यह पूरा सिस्टम हस्तांतरित कर दिया जाएगा। बाद में पालिका ही पूरे शहर की सप्लाई व्यवस्था देखेगी। ऐसे काम करेगा सिस्टम

इस पूरे सिस्टम में शहर के सभी नलकूपों और ओवरहेड टैंकों की मोटरों को चिप लेवल प्रोग्रामिग से जोड़ दिया गया है। हर एक मोटर पर एक सेंसरयुक्त प्रोग्रामिग चिप लगाई गई है। जीपीआरएस के जरिए कंट्रोल रूम से कमांड देते ही सिग्नल स्वत: ही इन मोटरों को चालू कर देंगे। जो मोटर चालू होंगे, कंट्रोल रूम में वे लाल रंग के सिग्नल से नजर आएंगे। मोटर बंद होते ही सिग्नल ग्रीन हो जाएंगे। पानी की टंकियों में भी सेंसरयुक्त गैजेट लगाए गए हैं। टंकी भरते ही ये गैजेट कंट्रोल रूम को सिग्नल देंगे। आठ सेकंड में यदि सिग्नल पर संज्ञान नहीं लिया जाता है तो खुद ही ये नलकूपों की मोटर को बंद कर देंगे। ऐसे किया गया है शहर का बटवारा

- फेज-1 को जोन-6, 7 और 10 में बांटा गया है। जोन-6 में मुहल्ला अग्रवाल, श्रृंगार नगर न्यू, श्रृंगार नगर ओल्ड और करहल रोड के टैंकों व टंकियों को शामिल किया गया है। जोन-7 में महमूदनगर को रखा गया है। जोन-10 में चांदेश्वर की पुरानी कालोनी और नई कालोनी के क्षेत्रों को रखा गया है। - फेज-2 को जोन-1,2 और 3 में बांटा गया है। जोन-1 में ताल दरवाजा, हरिहर मंदिर, किला पंप और किला का ओवरहेड टैंक रखा गया है। जोन-2 में श्मशान घाट और पुरंग अस्पताल वाले क्षेत्र को शामिल किया गया है। जोन-3 में छपट्टी मुहल्ला का स्कूल टैंक, पुरानी तहसील और खत्ता मुहल्ले को शामिल किया गया है। तकनीक फेल हुई तो भी मिलेगा पानी

सहायक अभियंता का कहना है कि यदि किसी कारणवश तकनीकी सेवा बाधित रहती है या फिर कंट्रोल रूम काम नहीं करता है तो मैनुअली इन नलकूपों का संचालन भी कराया जा सकेगा। इसके लिए प्रत्येक नलकूप पर एक-एक आपरेटर भी रखे जाएंगे। शहर के लगभग 90 हजार से ज्यादा घरों में पीने का पानी पहुंचाए जाने की तैयारी है। शासन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। निर्देश के अनुसार मैनपुरी में पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही इसका संचालन भी शुरू करा दिया जाएगा।

-चंद्रभान सोलंकी, अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी परिक्षेत्र फिरोजाबाद।

chat bot
आपका साथी