राशन न मिलने पर मथुरियाहार के ग्रामीणों का हंगामा

मंगलवार को बड़ेपुर ग्रामसभा के मथुरियाहार गांव के लोगों ने राशन न मिलने पर डीलर के विरुद्ध तहसील में हंगामा काटा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:16 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:16 PM (IST)
राशन न मिलने पर मथुरियाहार के ग्रामीणों का हंगामा
राशन न मिलने पर मथुरियाहार के ग्रामीणों का हंगामा

किशनी (संसू) : मंगलवार को बड़ेपुर ग्रामसभा के मथुरियाहार गांव के लोगों ने राशन न मिलने पर डीलर के विरुद्ध तहसील में हंगामा काटा। एसडीएम अशोक प्रताप ¨सह ने जल्द ही मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

दो दर्जन महिला-पुरुष मंगलवार को तहसील पर पहुंचे। डीलर मनोज यादव पर दो वर्षो से राशन न वितरित करने का आरोप लगाया। महिलाओं ने बताया कि डीलर राशन मांगने पर गाली-गलौज और अभद्रता करता है। ग्रामीणों ने कार्रवाई के लिए एसडीएम को शपथ पत्र भी सौंपे। शिकायतकर्ताओं में विनय कुमार, अवधेश कुमार, सुरेश चंद्र, रामप्रकाश, रामऔतार ¨सह, चरन ¨सह, बिट्टी देवी, मंजू देवी, मिथलेश कुमारी, उपासना, मुन्नी देवी, सरोजनी, राजवीर ¨सह शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी