आखिरी समय में पैरों की कमजोरी से फिसली जीत

दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। पहले दिन एथलेटिक्स भारोत्तोलन और कुश्ती में खिलाड़ियों ने दम दिखाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 04:32 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 04:32 AM (IST)
आखिरी समय में पैरों की कमजोरी से फिसली जीत
आखिरी समय में पैरों की कमजोरी से फिसली जीत

मैनपुरी, जासं। खेल में शारीरिक दक्षता के साथ विरोधी की चाल पर भी नजर रखी जाती है। कुछ ऐसा ही शहर के पं. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिखा। हाथ में आती जीत कई खिलाड़ियों से तो केवल अंतिम मौके पर पैरों की कमजोरी से फिसल गई। पहले दिन एथलेटिक्स, भारोत्तोलन और कुश्ती के महिला व पुरुष वर्ग के मुकाबले हुए।

शुक्रवार को शहर के स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर, एसपी अविनाश पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया और एसडीएम सदर ऋषिराज ने किया। प्राथमिक विद्यालय टिडोली की छात्राओं ने स्वागत गान और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। पहले दिन के कार्यक्रम का संचालन अपर सांख्यिकीय अधिकारी डा. मुनीष कुमार शर्मा ने किया।

चंद सेकेंड में फिसल गई जीत

एथलेटिक्स के मुकाबलों में कई खिलाड़ियों से जीत केवल चंद सेकेंड के फासले से फिसल गई। शुरू से आगे दौड़ने वाले खिलाड़ियों के पैर अंतिम समय में कुछ कमजोर पड़े तो पीछे दौड़ रहा खिलाड़ी उनको पछाड़कर अव्वल बन गए।

सीडीओ ने की घोषणा

प्रतियोगिता का शुभारंभ सीडीओ ईशा प्रिया की उद्घोषणा के बाद हुआ। एसपी ने खिलाड़ी और मौके पर मौजूद लोगों को शपथ ग्रहण कराई तो वहीं, डीएम ने शुभकामनाएं दी।

बालिकाओं ने दिखाया दमखम

पहले दिन एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, तश्तरी फेंक आदि प्रतियोगिता में युवकों के साथ बालिकाओं ने भी दमखम दिखाया। बालिकाओं ने अव्वल स्थान हासिल किया।

पहले दिन यह खिलाड़ी जीते-

15 सौ मीटर बालक

विवेक बरनाहल- प्रथम, ऋषि बेवर द्वितीय, नितिन बरनाहल तृतीय।

तीन हजार मीटर बालक

विवेक बरनाहल प्रथम, विपिन मैनपुरी द्वितीय, नीतेश बरनाहल तृतीय।

400 मीटर बालिका

रिकी जागीर प्रथम, सोमवती मैनपुरी द्वितीय, शिखा राठौर सुल्तानगंज तृतीय।

400 मीटर बालक

अधिकृत बेवर प्रथम, अभिजीत बरनाहल द्वितीय, जितेंद्र बरनाहल तृतीय।

सौ मीटर बालिका

शिखा राठौर प्रथम, डाली द्वितीय, इंदिरा तृतीय।

भारोत्तोलन बालक वर्ग

हर्षित कुमार 55 किलोग्राम प्रथम, अनिल कुमार 54 किलो द्वितीय, रवीश कुमार 62 किलो प्रथम, नीलेश कुमार 64 किलो द्वितीय, राघव 74 किलो प्रथम, आलोक 74 किलो द्वितीय, नवीन तोमर 85 किलो प्रथम, निखिल 85द्वितीय।

यह रहे मौजूद

खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान युवा कल्याण प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सुल्तान सिंह, अशोकवीर सिंह, सुल्तान सिंह, श्याम मिश्रा, उप क्रीड़ा अधिकारी संजीव वर्मा, आशुतोष दीक्षित, अरुण दुबे, विमल कुमार, नरेश चंद्र, रूपलाल, आशुतोष यादव, यतेंद्र यादव, शिशुपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

यह रहे निर्णायक

प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका सुभाष यादव, जितेंद्र यादव, राकेश कुमार, उमेश कुमार, भानु प्रकाश, नीरज यादव, सुनील द्विवेदी, कृष्णकांत, धर्मराज ने निभाई।

शनिवार को यह होंगी प्रतियोगिताएं

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को वालीबाल और कबड्डी प्रतियोगिता होगी। आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री और अधिकारी विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।

chat bot
आपका साथी