धनतेरस पर खनकने को सजा बर्तन बाजार

करवाचौथ पर कपड़ा सर्राफा और सौंदर्य प्रसाधन के साथ सराफा बाजार भी खूब चमका। अब धनतेरस को बर्तन बाजार में उम्मीदें परवान चढ़ने लगी हैं। कारोबारी नए-नए साज-सज्जा के बर्तनों के साथ ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। दुकानों पर कई प्रकार की धातुओं के विशेष बर्तन बिक्री को सजे हैं। आधुनिक रसोई के लिए भी खास आइटम हैं। तमाम वैरायटी में लाया गया सामान भी ग्राहकों को मोहित करेगा। स्टील कुकर और कड़ाई भी ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानों पर है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:45 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:45 AM (IST)
धनतेरस पर खनकने को सजा बर्तन बाजार
धनतेरस पर खनकने को सजा बर्तन बाजार

जासं, मैनपुरी: करवाचौथ पर कपड़ा, सर्राफा और सौंदर्य प्रसाधन के साथ सराफा बाजार भी खूब चमका। अब धनतेरस को बर्तन बाजार में उम्मीदें परवान चढ़ने लगी हैं। कारोबारी नए-नए साज-सज्जा के बर्तनों के साथ ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। दुकानों पर कई प्रकार की धातुओं के विशेष बर्तन बिक्री को सजे हैं। आधुनिक रसोई के लिए भी खास आइटम हैं। तमाम वैरायटी में लाया गया सामान भी ग्राहकों को मोहित करेगा। स्टील कुकर और कड़ाई भी ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानों पर है।

धनतेरस के लिए सजी बर्तनों की दुकानों पर इस बार खास सामान सजा है। घर में समोसा खाने के शौक को बिना तेल तैयार करने के लिए एयर फ्रायर खास है। समौसे को ऊपर से तेल से चिपड़कर रखने के बाद यह कुछ देर में उसे कड़ाही जैसा तैयार कर देगा। 15 लीटर का कापर वाटर कूलर भी कापर के बर्तन में पानी पीेने का शौक रखने वालों को यह सुकून भी देगा, जबकि खूबसूरत पानी की बोतलें विद्यार्थियों और अन्य लोगों को लुभाएंगी। इनमें 24 घंटे तक गर्म और ठंडा बना रहेगा। पीतल की उर्ली भी खास

शुद्ध पीतल से निर्मित उर्ली (बेसल) इस बार शहर में खास है। आगरा रोड स्थित दुकान के संचालक विपिन गुप्ता ने बताया कि यह आठ सौ से दो हजार तक बिक्री में है। इसमें पानी भरकर फूल रखकर आंगन में सजाया जा सकता है। पीतल का फ्लावर पाट भी है, यह तीन सौ से आठ सौ कीमत में है। स्टील का कुकर लुभाएगा

दुकानों पर पहली बार स्टील से बना कुकर भी सजा है। डेढ़ से दस लीटर क्षमता का कुकर दो हजार से पांच हजार तक में है। दिखेगी महंगाई भी

इस बार बर्तनों पर महंगाई भी नजर आ रही है। स्टील से बने बर्तन बीते साल के मुकाबले तीस फीसद तक महंगे हो गए हैं, जबकि पीतल और तांबा के बर्तनों पर चालीस फीसद तक महंगाई है। कारोबारियों की बात

धनतेरस पर उत्साह के साथ तैयारी में जुटे हैं। इस बार दुकान पर पीतल, तांबा और स्टील के आकर्षक डिजाइनदार बर्तन सजाए गए हैं। इस बार बाजार बीते साल के मुकाबले बेहतर रहने की उम्मीद है।

रामकुमार गुप्ता, राम बर्तन भंडार, आगरा रोड। दुकान पर बेहतर पर्व की तैयारी के साथ माल सजाया गया है। महंगाई के बाद भी नागरिक धनतेरस पर खरीदारी को आएंगे। पीतल के कई विशेष आइटम बिक्री को सजाए गए हैं। बाजार बेहतर रहने के आसार हैं।

अनिल गुप्ता, कालका बर्तन भंडार, लोहामंडी।

chat bot
आपका साथी