दो पालियों में होगी यूपीपीसीएस की परीक्षा

यूपीपीसीएस की परीक्षा 24 अक्टूबर के जिले में 21 केंद्रों पर आयोजित होगी। गुरुवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। शुचिता के साथ परीक्षा कराने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:15 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:15 AM (IST)
दो पालियों में होगी यूपीपीसीएस की परीक्षा
दो पालियों में होगी यूपीपीसीएस की परीक्षा

जासं, मैनपुरी : यूपीपीसीएस की परीक्षा 24 अक्टूबर के जिले में 21 केंद्रों पर आयोजित होगी। गुरुवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। शुचिता के साथ परीक्षा कराने के निर्देश दिए।

कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में बताया कि परीक्षा में 9600 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे साढ़े चार बजे तक होगी। डीएम ने बैठक में कहा कि परीक्षा के एक दिन पूर्व परिसर की सफाई कराई जाए। प्रश्न पत्र खोलने से लेकर पूर्ण होने तक वीडियोग्राफी कराई जाए। निर्बाध रूप से सीसीटीवी कैमरे संचालित रहे और उसकी रिकार्डिंग सुरक्षित पेनड्राइव में रखी जाए। यह रिकार्डिंग आयोग को भेजी जाएगीं। परीक्षा केन्द्र पर डिजीटल कैमरा, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रानिक घड़ी पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी।

डीएम ने कहा कि डयूटी पर लगे समस्त कार्मिकों से पुत्र-पुत्री, पारिवारिक व्यक्ति या निकट संबंधी के परीक्षा में न बैठने का प्रमाण पत्र अवश्य लिया जाए। परीक्षा के दिन केन्द्रों के आसपास संचालित फोटो स्टेट की दुकाने बंद रहें। मुख्य द्वार पर सघन चेकिग कराई जाए। तलाशी के दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें। परीक्षार्थियों के मोबाइल जमा करने की मुकम्मल व्यवस्था रहे। गेट पर सीसीटीवी कैमरे से रिकार्डिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए। जिन अभ्यर्थियों के पास पहचान पत्र न हो उनका मिलान रोल लिस्ट से किया जाए। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद किसी भी परीक्षार्थी को सम्मिलित न किया जाए। असुविधा से बचने के लिए अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले केन्द्र पर पहुंचें। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि वह अपने स्तर से पर्यवेक्षकों की भी तैनाती करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र ने आयोग के दिशा निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। डिप्टी कलेक्टर प्रेम प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमल कुमार, सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे। इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

कु. आरसी महिला पीजी कालेज, राजकीय इंटर कालेज, कु. रामचंद्र सिंह लाल सिंह कन्या इंटर कालेज, गंगा सहाय इंटर कालेज, सुदिति ग्लोबल एकेडमी, एसबीआरएल वैश्य रेजीडेंसियल एजुकेशन पब्लिक एकेडमी ब्लाक ए और बी, धीरेन्द्र पाल सिंह इंस्टीटयूट आफ हायर एजुकेशन, एसबीआर इंटर कालेज, जेएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल, डा. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन एकेडमी, आकांक्षा ग्लोबल एकेडमी, सेंट मेरीज स्कूल, शांति बाल कल्याण संस्थान इंटर कालेज, श्रीजी करुणा सागर इंटर कालेज, अमन इंटरनेशलन स्कूल, राजकीय कन्या इंटर कालेज, दयानंद इंटर कालेज, आदर्श राष्ट्रीय इंटर कालेज, सनातन धर्म इंटर कालेज, शिव कुमार स्मृति इंटर कालेज।

chat bot
आपका साथी