चुनाव की रंजिश में भिड़े दो पक्ष, पथराव-फायरिग

घिरोर क्षेत्र के गांव लपकवां में चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से पहले मारपीट हुई फिर पथराव के बाद ताबड़तोड़ फायरिग होने लगी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:50 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:50 AM (IST)
चुनाव की रंजिश में भिड़े दो पक्ष, पथराव-फायरिग
चुनाव की रंजिश में भिड़े दो पक्ष, पथराव-फायरिग

संसू, घिरोर, मैनपुरी: क्षेत्र के गांव लपकवां में चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से पहले मारपीट हुई, फिर पथराव के बाद ताबड़तोड़ फायरिग होने लगी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लपकवां के दिलीप मिश्रा और कुलदीप यादव प्रधान पद के प्रत्याशी थे। चुनाव में दिलीप मिश्रा की जीत हुई। इसे लेकर कुलदीप यादव पक्ष का सत्यदेव नाराज हो गया। तनाव के चलते गुरुवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव होने लगा। इस बीच फायरिग शुरू हो गई। इस घटना में मारपीट के दौरान आधा दर्जन लोग घायल हुए है। घटना को लेकर सत्यदेव पक्ष ने दिलीप, उमाकांत, रमाकांत, आलोक, सन्दीप, सुमित, पिटा व चार अज्ञात और दिलीप ने सत्यदेव, रामू , श्यामू, सर्वेश, भारत सिंह, योगेंद्र, आस्तेंद्र, हरिनन्दन, महाराज सिंह, सुनील, राकेश, पिन्टू, रमेश, देवदास, सिटू, आकाश, अनीश, अवनीश, इंद्रजीत, संदीप, अंकित, शिवम, विष्णु व सुरजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रास्ते के विवाद में भिड़े दो पक्ष, पथराव-फायरिग

संसू, घिरोर: गांव शाहजहांपुर में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। जमकर मारपीट के बाद पथराव और फायरिग हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गांव शाहजहांपुर निवासी लाखन सिंह और सुखनंदन के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। कई बार दोनों पक्षों के बीच टकराव हो चुका है। चुनाव के दौरान इनमें तल्खी बढ़ गई थी। गुरुवार शाम दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। मारपीट, पथराव के बाद ताबड़तोड़ फायरिग होने लगी। अचानक फायरिग से गांव में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो फायरिग कर रहे दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के नौ आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें एक पक्ष से लाखन सिंह, हेमंत, संजय, राजू और दूसरे पक्ष के सुखनंदन, प्रवीन, सुखवीर, प्रेमपाल,भूपेंद्र को नामजद कराया गया है।

chat bot
आपका साथी