जिले के टाप बीस यूरिया खरीदार जांच के घेरे में

जांच को एसडीएम और दूसरे अधिकारियों की समिति बनाई गई। केंद्रीय मंत्रालय के निर्देश पर डीएम ने सत्यापन के आदेश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 04:00 AM (IST)
जिले के टाप बीस यूरिया खरीदार जांच के घेरे में
जिले के टाप बीस यूरिया खरीदार जांच के घेरे में

जासं, मैनपुरी: जिले के दो दर्जन किसान जांच के घेरे में आ गए हैं। ज्यादा यूरिया खरीदने वाले ऐसे किसानों की जांच को एसडीएम के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम गठित की गई है। ऐसे किसानों की जांच के बाद ब्योरा केंद्र सरकार की साइट पर दर्ज किया जाएगा।

केंद्र सरकार के रासायनिक एवं उर्वरक मंत्रालय ने प्रशासन को जिले के दो दर्जन बड़े यूरिया खरीदारों की जांच के आदेश दिए हैं। इन किसानों ने इसी साल जनवरी में 15 से 160 बोरी यूरिया तक खरीदा था। अब, एसडीएम के नेतृत्व में अधिकारियों की गठित टीमें यूरिया खरीदने वाले किसानों के साथ खाद बेचने वाले दुकानदारों की भी जांच करेगी। ज्यादा मात्रा में यूरिया खरीदने के कारणों का भी पता लगाएंगी। सत्यापन के बाद रिपोर्ट जिला कृषि अधिकारी को दी जाएगी, जिसे वह प्रारूप पर भारत सरकार के डेशबोर्ड पर अंकित कराएंगे। जिला कृषि अधिकारी डा. गगनदीप सिंह ने बताया कि सत्यापन के लिए सभी अधिकारियों को डीएम की ओर से निर्देश दिए गए हैं। टीम में ये हैं शामिल

बड़े यूरिया खरीदारों की जांच का जिम्मा संबंधित एसडीएम के साथ दो अन्य अफसरों को सौंपा गया है। तीन सदस्यीय टीम में एडीओ कृषि, जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक आयुक्त सहकारिता, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी आदि को शामिल किया है। यह हैं सबसे बड़े यूरिया खरीदार

किसान, यूरिया बेचने वाले दुकानदार, मात्रा बोरी में

संतोष निवासी धरमंगदपुर, चौहान खाद भंडार सिमरई, 23

उमेश सिंह नई मंडी बेवर, आइएफएफडीसी, 80

वीर कुमार जागीर, साधन सहकारी समिति औंग, 05

वीर कुमार जागीर, आइएफएफडीसी पुंडरी, 72

अनुराग टिकुरी, अनुराग खाद भंडार मोटा रोड मद्दापुर धीरम, 84

जनवेद पहाड़पुर, प्रदीप खाद भंडार निहालपुर, 76

रीना कोसमा मुलसमीन, कमलेश खाद भंडार कोसमा, 81

राजू अलूपुरा, संतोष खाद भंडार अलूपुरा, 82

अजय कुमार अशोकपुर सोनई, साधन सहकारी समिति अशोकपुर सोनई, 78

मंजेश यादव मैनपुरी, यादव खाद भंडार करहल चौराहा, 97

लाल सिंह टिडौंली, यादव फर्टिलाइजर मंडी गेट मैनपुरी, 161

दीक्षा निवासी टिडौंली, यादव फर्टिलाइजर मंडीगेट मैनपुरी, 126

रेखा देवी निवासी टिडौंली, यादव फर्टिलाइजर मंडीगेट मैनपुरी, 114

शिशुपाल गोमती नगर लखनऊ, यादव फर्टिलाइजर मंडीगेट मैनपुरी, 83

श्रीचंद टिडौंली, यादव फर्टिलाइजर मंडीगेट मैनपुरी, 81

पुष्पेंद्र टिडौंली, महाराज सिंह खाद भंडार, 80

संतोष निवासी धरमंगदपुर, जय बाबा का भंडार जोराई, 36

संतोष निवासी धरमंगदपुर, आर के इंटरप्राइजेज स्टेशन रोड मैनपुरी, 25

गोविद सिंह अगौंथा, चाहत खाद भंडार गोपालपुर, 80

आशू यादव खजराना इज्जत पुर, साधन सहकारी समिति उझायानी, 100

प्रदीप किरथुआ, साधन सहकारी समिति उझयानी, 100

शिवम कुमार दिहुली, कृष्णा खाद भंडार बरनाहल, 80

chat bot
आपका साथी