बैडमिटन में तीसरे दिन हुए 13 प्री क्वार्टर मुकाबले

संसू बेवर कस्बा के जीएसएम डिग्री कालेज में शांति स्वरूप दुबे की स्मृति में चल रहे ओपन बैडमिटन प्रतियोगिता में 13 प्री क्वार्टर फाइनल मैच हुए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:20 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:20 AM (IST)
बैडमिटन में तीसरे दिन हुए 13 प्री क्वार्टर मुकाबले
बैडमिटन में तीसरे दिन हुए 13 प्री क्वार्टर मुकाबले

संसू, बेवर: कस्बा के जीएसएम डिग्री कालेज में शांति स्वरूप दुबे की स्मृति में चल रहे ओपन बैडमिटन प्रतियोगिता में 13 प्री क्वार्टर फाइनल मैच हुए।

सिगल मैच की श्रृंखला में पहला मैच वासु लखनऊ का कासिब बेवर से हुआ। वासु ने 17-21, 21-17, 21-18 से कासिब को पटकनी दी। दूसरा मैच साहू कानपुर का देवू बेवर से हुआ, साहू ने 21-16, 21-8 से देवू को हराया। तीसरा मैच अखिलेश कानपुर का कुणाल बेवर के साथ हुआ, जिसमें 21-16, 21-19 से कानपुर विजेता रही। चौथा मैच यशपाल ग्वालियर का जीशान बेवर से हुआ, जिसमें 21-10, 21-5 से ग्वालियर जीती। पाचवां मैच रोहन ग्वालियर का टोनी बेवर से हुआ, जिसमें 21-11, 21-09 से ग्वालियर जीती। छठा मैच ऋषभ ओमर कानपुर का दिपांग लखनऊ से हुआ, जिसमें 21-17, 21-19 के रोमांचक मुकाबले में कानपुर विजेता रही। सातवां मैच तेजस लखनऊ का ऋषभ कुमार कानपुर से हुआख् तेजस ने 21-17, 21-18 से जीत हासिल की।

डबल्स मैच के मुकाबलों में साहू और अखिलेश कानपुर की टीम का पहला मैच कुशाल एंड पार्टनर मैनपुरी की टीम के साथ हुआ, जिसमें 21-11, 21-16 से कानपुर जीती। दूसरा मैच राहुल त्रिपाठी- अभिषेक सैनी बेवर का प्रदीप-तेजस की टीम लखनऊ से हुआ, जिसमें 21-16, 21-16 से लखनऊ ने जीत हासिल की। तीसरा मैच रविद्र-लाला बेवर का पीयूष-प्रथम छिबरामऊ की टीम से हुआ, छिबरामऊ की टीम 21-13, 21-15 से विजेता रही। चौथा में सुमित और टोनी की टीम का जयंत-यश की टीम छिबरामऊ से हुआ, बेवर की टीम ने 21-13, 21-18 से जीत हासिल की। पांचवा मैच हर्षित-विनय लखनऊ की टीम का पीयूष-प्रथम छिबरामऊ के साथ हुआ, 21-11, 21-08 से लखनऊ ने आसानी से जीत हासिल कर ली। छठा मैच रोहन-यशपाल ग्वालियर का सुमित-टोनी वेबर के साथ हुआ, 21-13, 21-05 से ग्वालियर की टीम ने मैच अपने नाम किया। घिरोर में दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

संसू, घिरोर : ब्लाक स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सोमवार से शुरू हो गई।

प्रतियोगता का शुभारंभ बीईओ कौशल किशोर ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है, आत्मबल मिलता है। संकुल प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि खेलकूद ही एक ऐसा साधन है, जिसके जरिये बच्चों का हुनर सामने आता है। इसके बाद विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए। इस मौके पर शिक्षक दिलीप कुमार, अभय प्रताप, प्रेम चंद्र पाण्डेय, अमिता चौहान, भूपेंद्र कुमार, निशंका जैन, शिखा शर्मा, दीपेश कुमारी, राधिका गुप्ता, संजीव कुमार, मर्दुल जोहरी, सरोज आदि शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी