गंदगी का पहाड़ साफ, निखर उठा गांव

20 दिन से गांव कोसमा हिनूद में सफाई कार्य चल रहा है। अब तक 1150 ट्राली कचरा निकाला जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 04:45 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 04:45 AM (IST)
गंदगी का पहाड़ साफ, निखर उठा गांव
गंदगी का पहाड़ साफ, निखर उठा गांव

जागरण संवाददाता, मैनपुरी : घिरोर ब्लाक के गांव कोसमा हिनूद में 20 दिन से जारी स्वच्छता से गांव निखर उठा है। गांव की राहों से जेसीबी से गंदगी समेटी तो 1150 ट्राली मलबा भरा गया। अब, नालों से सिल्ट निकालने का काम हो रहा है। करहल नगर पंचायत के सभासद रहे वर्तमान प्रधान के प्रयास से गांव स्वच्छ नजर आने लगा है। करीब 13 हजार की आबादी वाली यह ग्राम पंचायत अब स्वच्छता की नई पहचान भी गढ़ रही है।

20 दिन पहले तक गांव कोसमा हिनूद में कचरे के पहाड़ नजर आते थे। मुख्य राह छोड़िए, अंदर गलियों में भी ऐसे नारकीय हालात बने हुए थे। वैसे, गांव में यदाकदा सफाई का काम एक सफाईकर्मी करता था, लेकिन ग्राम पंचायत बड़ी होने के कारण यहां सफाई नजर नहीं आती थी। नालियां गंदगी से भरी थी तो सार्वजनिक स्थानों पर कचरा पसरा था। संप्रदाय विशेष की ज्यादा आबादी होने से यहां स्वच्छता नजर ही नहीं आ रही थी। गांव में बने गंदगी के पहाड़ों का आकलन अब तक ट्रालियों से निकाले गए कचरे से पता चलता है। इन दिनों के दौरान जेसीबी की मदद से 1150 ट्राली मलबा निकाला जा चुका है। अब नालों में जमा सिल्ट को निकालने का काम जारी है। दस कर्मचारी लगे सफाई कार्य में

करहल नगर पंचायत के सभासद रहे रामजीलाल अब इस गांव के प्रधान हैं। जिले में गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका के बाद उन्होंने गांव को स्वच्छ बनाने का काम शुरू कराया। गांव निवासी पांच महिला और पांच पुरुष सफाई कार्य में लगाए गए हैं, जो नियमित झाड़ू लगाने का काम कर रहे हैं। एनओसी नहीं दे रहा लोनिवि

ग्राम पंचायत सचिव गौरव यादव ने बताया कि गांव की मुख्य सड़क लोक निर्माण विभाग की है, इस पर जलभराव है। उन्होंने और उनसे पहले वाले सचिव और पूर्व प्रधान ने इसे बनवाने को विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा, लेकिन नहीं दिया। 800 मीटर के इस मार्ग के किनारे अब नाला खुदवाकर जलभराव को दूर कराया जा रहा है। गड्ढों में मलबा डलवाकर सुधारा गया है।

सफाई से पहले मुनादी-

कोसमा हिनूद ग्राम पंचायत में कई मजरे शामिल हैं। अब प्रधान की पहल पर सफाई से एक दिन पहले संबंधित गांव में मुनादी कराई जाती है, जिससे घरों में जमा कचरा समेटा जा सके। ऐसे बन गए प्रधान

कोसमा हिनूद के प्रधान रामजीलाल इस ग्राम पंचायत के मजरा नगला राजा के स्थाई निवासी हैं। करहल कस्बा में मकान और कारोबार भी है। इस बार करहल से वोट कटवाकर प्रधान का चुनाव लड़ा तो वह जीत गए। ग्राम पंचायत कोसमा हिनूद में स्वच्छता की खास पहल हो रही है, इससे दूसरी ग्राम पंचायतों को प्रेरित होकर ऐसे काम कराने चाहिए। सभी के सहयोग से गांव सुंदर और स्वच्छ बनाए जा सकते हैं।

स्वामीदीन, जिला पंचायत राज अधिकारी।

chat bot
आपका साथी