औरंध गांव की अखंडता-एकता नहीं आई काम

भनऊ की पूर्व प्रधान रजनीश राजपूत 478 मतों से जीती। पराजित प्रत्याशी अखंड चौहान को केवल 160 मत मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:53 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:53 PM (IST)
औरंध गांव की अखंडता-एकता नहीं आई काम
औरंध गांव की अखंडता-एकता नहीं आई काम

संसू, बिछवां, मैनपुरी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से कायम गांव की एकता मतगणना में बिखरी नजर आई। अमेरिका की तर्ज पर प्राइमरी प्रत्याशी तय करने के बाद भी ग्रामीण उसे जीत नहीं दिला सके। छोटे मजरों ने ऐसी एकता दिखाई कि भनऊ की पूर्व प्रधान को दोबारा प्रधान बनाकर बड़े गांव औरंध की एकता को तार-तार कर दिया।

विकास खंड सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत औरंध में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शुरूआत से पहले गांव में प्रधानी लाने को योजना बनाई गई। गांव के लोगों ने अमेरिकी तर्ज पर चुनाव से पहले ही गांव के निवासी को प्रधान पद का प्रत्याशी तैयार करने को मतदान भी किया। सभी लोगों ने गांव के अखंड चौहान को प्रधान बनवाने को एकता का ताना-बाना बुना। ग्रामीणों को इस पद्धति पर भरोसा लगा। इसके बाद सभी को इस एकता के कायम होने से लगा कि इस बार गांव में प्रधानी आ ही जाएगी। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद गांव से एक ही दावेदार अखंड चौहान से नामांकन कराया गया। लेकिन, इसके बाद भी गांव के मतदाता गांव में प्रधानी नहीं ला सके, उनकी एकता तार-तार हो गई।

ग्राम पंचायत औरंध में करीब छह हजार मतदाता हैं। पंचायत में 10 मजरे लगते हैं। गांव औरंध क्षत्रिय बाहुल्य है, जबकि अन्य मजरों में लोधी समाज के अलावा अन्य जाति के लोग भी रहते हैं। इस चुनाव में 2445 वोट रजनीश राजपूत पत्नी मनोज कुमार ने हासिल किए, जबकि अखंड प्रताप को 1968 वोट ही मिले। प्रधान पद पर रजनीश राजपूत 478 मतों से विजयी घोषित हुई। नवनिर्वाचित प्रधान पुत्र को दी जान से मारने की धमकी:

किशनी क्षेत्र के गांव बरिहा निवासी योगेंद्र ने तहरीर दी है कि उनकी मां सत्यवती इस बार चुनाव में प्रधान पद पर निर्वाचित हुई है। इसको लेकर गांव का आदेश कुमार उनसे रंजिश मानने लगा है। बुधवार को आदेश कुमार ने फोन कर उन्हे जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद से उनका परिवार भयभीत है। पुलिस ने शिकायत की छानबीन शुरू कर दी है। (संसू)

chat bot
आपका साथी