संक्रमण का ग्राफ गिरा, खतरा अभी टला नहीं

चौबीस घंटे में सिर्फ 40 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। एक मरीज ने दम तोड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 04:15 AM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 04:15 AM (IST)
संक्रमण का ग्राफ गिरा, खतरा अभी टला नहीं
संक्रमण का ग्राफ गिरा, खतरा अभी टला नहीं

जासं, मैनपुरी: सरकार की सख्ती का असर अब नजर आने लगा है। जिले में संक्रमण का ग्राफ गिरा है। चौबीस घंटे के अंदर 40 मरीजों में ही संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने साफ कर दिया है कि भले ही संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।

सप्ताह भर से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। चौबीस घंटे में जिले में हुई जांच में मात्र 40 लोगों में ही वायरस की पुष्टि हुई है। इलाज के दौरान एक मरीज की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। सीएमओ डा. एके पांडेय का कहना है कि कोरोना क‌र्फ्यू की वजह से ही संक्रमण में गिरावट आ रही है। यदि लोगों द्वारा नियमों का पालन किया जाता रहा तो संक्रमण और तेजी से कम होगा। इसका यह मतलब नहीं है कि खतरा टलने लगा है। लगातार डब्ल्यूएचओ से लेकर शासन तक इस बात को लेकर आगाह कर रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है। अब हमें बच्चों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है। बेहतर है कि बदलते मौसम के संपर्क में आने से बच्चों को बचाएं। यदि बच्चों को सर्दी, जुकाम, खांसी या फिर बुखार जैसे लक्षण नजर आते हैं तो तत्काल चिकित्सक के पास ले जाकर उपचार दिलाएं। 683 समितियों को सौंपी जिम्मेदारी

जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 683 निगरानी समितियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये समितियां भ्रमण करके संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों से पूछताछ करके उनकी सैंपलिग करने का काम कर रही हैं। लक्षण नजर आने वाले लोगों की अलग से सूची बनाई जा रही है। डबल मास्क का करें इस्तेमाल

सीएमओ डा. एके पांडेय का कहना है कि संक्रमण का खतरा बना हुआ है। बेहतर है कि घर से बाहर न निकलें। फील्ड पर या अस्पतालों में काम करने वाले चिकित्सक या स्टाफ डबल मास्क का इस्तेमाल करें। बार-बार हाथों को सैनिटाइज करते रहें।

chat bot
आपका साथी