संयुक्त निदेशक के सामने रेस्पांस टाइम में टीम फेल

शासन के निर्देश पर कोविड प्रबंधों की पड़ताल को कराई गई माक ड्रिल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 06:35 AM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 06:35 AM (IST)
संयुक्त निदेशक के सामने रेस्पांस टाइम में टीम फेल
संयुक्त निदेशक के सामने रेस्पांस टाइम में टीम फेल

जासं, मैनपुरी: स्वास्थ्य सेवा के साथ कोविड प्रबंध की पड़ताल के लिए शासन के निर्देश पर हुए माक ड्रिल में रेस्पांस टाइम में टीम फेल हो गई। संयुक्त निदेशक एवं राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी डा. वीके सिंह चौहान ने व्यवस्था को बेहतर रखने और चौबीस घंटे संयंत्रों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए।

शनिवार को संयुक्त निदेशक ने सीएमओ डा. पीपी सिंह व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल परिसर में स्थापित एल-2 आइसोलेशन अस्पताल में पीकू और वेंटीलेटर वार्ड की सुविधा की जानकारी जुटाई। यहां माक ड्रिल के जरिए कोविड मरीज को एंबुलेंस से उतारकर वार्ड तक पहुंचाने और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था देखी। यहां रेस्पांस टाइम को तीन मिनट रखा गया था, लेकिन मरीज को बिस्तर तक ले जाने में आठ से नौ मिनट का समय लगा। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि हमें रेस्पांस टाइम को सुधारना होगा। इसके लिए जरूरी है कि सूचना मिलते ही व्यवस्था बेहतर रखें। उन्होंने पीकू वार्ड में भी सुविधा को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमएस महिला डा. एके पचौरी, डा. प्रवीन यादव, डा. आरके सिंह, डा. राज विक्रम सिंह, रवींद्र सिंह गौर उपस्थित थे। टीमों को प्रशिक्षण देने के निर्देश

संयुक्त निदेशक ने कहा कि एल-2 और पीकू वार्ड में जिन टीमों को जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे विषम स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहें। सीएचसी गोधना में भी देखी सुविधाएं

संयुक्त निदेशक ने सीएचसी गोधना पर पहुंचकर भी ड्रिल का आयोजन कराया। उन्होंने यहां सीएचसी पर आने वाली महिला मरीजों से बात कर उन्हें मिलने वाली सुविधा की जानकारी ली। स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जाए। जो भी मरीज अस्पताल आएं वे मास्क लगाकर ही आएं, ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण से सुरक्षित रह सकें। यहां बच्चों के उपचार के लिए बनाए गए पीकू वार्ड का भी जायजा लिया। मशीनों की क्रियाशीलता की जांच करने के साथ अन्य उपकरणों के बारे में भी जानकारी जुटाई। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रवीण कुमार, डा. कुंतेश चौधरी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी