बंदिशों का रखा ख्याल, योग करने उमड़े लोग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देवी रोड स्थित स्काउट गाइड परिसर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को इसके लाभ बताए गए। वहीं बंदिशों के साथ कस्बों और थानों में भी शारीरिक योग क्रियाओं का दौर चला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 05:47 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 05:47 AM (IST)
बंदिशों का रखा ख्याल, योग करने उमड़े लोग
बंदिशों का रखा ख्याल, योग करने उमड़े लोग

जागरण टीम, मैनपुरी: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहर और कस्बों में उत्साह नजर आया। साधकों ने योग की क्रियाओं को शारीरिक दूरी और कोरोना बंदिशों के साथ किया। युवाओं में इसे लेकर ज्यादा उत्सुकता भी दिखी। सेहत को चुस्त रखने के लिए बच्चे भी आयोजन में सहभागिता करते नजर आए।

सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना बंदिशों के साथ मुख्य कार्यक्रम शहर के देवी रोड स्थित स्काउट गाइड भवन पर हुआ। पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी श्री देवी ने दीप प्रज्वलित करके योग विधा को आगे बढ़ाया गया। सभी योग साधकों ने ताड़ासन, वृक्षासन, पादासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, अनुलोम- विलोम प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर जिला प्रभारी दाख श्री, कोषाध्यक्ष कुसुम श्रीवास्तव, पतंजलि प्रभारी डा. चंद्र मोहन, होरी लाल, बीएसटी महामंत्री शशिप्रभा, जिला महामंत्री ज्ञान कुमारी, संगठन मंत्री शकुंतला, तहसील प्रभारी गीता मौर्या, आकाश सिद्धेश, लक्ष्मी नारायण, एसपी सिंह, रिशु, आराधना, आरतीसमेत पांच दर्जन साधक मौजूद रहे। योग क्रियाओं कराने में शिक्षक अजय कुमार, राम कुमार, ज्ञान कुमारी, शशि प्रभा, कशिश आदि का योगदान रहा।

गोल्ड माईन ताइक्वांड़ो एकेडमी के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर योग दिवस मनाया। ताइक्वांड़ो मार्शल आर्ट के कोच योगेश माथुर की इस मुहिम में अभिषेक प्रजापती, राज शर्मा ,दिव्या शर्मा,अन्नया सिंह,आराध्या चौहान, आरोही वंशल,अग्रिम वंशल,आध्या चौहान, शूर्याशं दुबे ,अखंड़ प्रताप सिंह आदि शामिल थे। कुं. आरसी कन्या इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविकाओं ने आनलाइन योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रीति कुमारी ने कमान संभाली। रक्षा पालीवाल, स्वाति, मिली, निशी ,दीक्षा कुमारी, गुनगुन आदि छात्राएं ने प्रतिभाग किया।

कुं. आरसी महिला महाविद्यालय में रासेयो अधिकारी डा.राजेश सेन, लेफ्टिनेंट सविता, रासेयो अधिकारी उत्तरा सिंह के निर्देशन में बबिता, अंकिता, दिव्या, निकिता, भावना, मुस्कान, विनीता, गौशिया, कीर्ति, रोशनी, खुशबू, निधि, अनुष्का, दीक्षा, दीपशिखा स्वयंसेविकाओं और एनसीसी कैडेट्स ने योगाभ्यास किया। संयुक्त सचिव डा.सुशीला त्यागी, प्राचार्य डा. शेफाली यादव ने इसका महत्व बताया।

सुदिती ग्लोबल एकेडमी में उपप्रधानाचार्य जयशंकर तिवारी ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। योग शिक्षिका पूजा दुबे ने शवासन के माध्यम से योगनिद्रा का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में परिसर समन्वयक अलका दुबे, अध्यापक ओमेश जादौन, राधा रमण तिवारी, राजेश मौर्या, कैलाश सेनापति, अल्पना जादौन, अनीता मौर्या उपस्थित रहे। कस्बों में भी स्वस्थ शरीर को दिखी जागरूकता

थाना एलाऊ पर एसओ सुरेश चंद शर्मा ने पुलिसकर्मियों के साथ योग किया और लाभ बताए। इस मौके पर एसआइ रिकेश शर्मा, एसआइ अजय प्रताप, एसआइ सत्येंद्र सिंह, पहुप सिंह, सुनील गुर्जर, संजय, महिला आरक्षी देवकी, मोनी, गोल्डी आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे। किशनी थाना परिसर पर थाना प्रभारी अजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने योग किया। भाजपा के जिला मंत्री ओमजी दुबे ने गांव शमशेरगंज में स्थित सुरेंद्र दुबे इंटर कालेज में स्टाप सहित योगा किया। नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर योग शिक्षक श्यामसुंदर श्रीवास्तव ने लोगों को योगा सिखाया। इस अवसर पर व्यपार मंडल अध्यक्ष सुधीर गुप्ता रामयघ गुप्ता अनिल गुप्ता हिरदेश शाक्य आकाश चौहान रामाकांत मिश्रा हिमांशू वर्मा नितिन गुप्ता पारस गुप्ता यशी तोमर अभिषेख रावत अरुण मिश्रा प्रशांत तिवारी अमित गुप्ता संजय गुप्ता भरत गुप्ता अनूप कमल आदि ने योगा किया। थाना घिरोर पर थाना प्रभारी पहलवान सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ योग किया। इस मौके पर एसआइ सुधीर कुमार, एसआइ साहब सिंह, एसआइ ओमवीर सिंह, एसआइ शिवमंत सिंह सेंगर, वृजकिशोर, पुष्पेंद्र कुमार, अवधेश रावत आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।

थाना कुरावली में इंचार्ज थानाध्यक्ष सुखवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चिकित्साधीक्षक डा. मुनींद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में, नगर के घिरोर मार्ग पर डा. एसपी सिंह नीति आलोक प्रदेश राज्य प्रभारी युवा भारत के नेतृत्व में घिरोर मार्ग पर स्थित इंडियन माडर्न पब्लिक स्कूल परिसर,मुहल्ला कानूनगोयान स्थित हनुमान मंदिर, ग्राम नानामऊ में हरिओम यादव, ग्राम रसेमर में आरएसएस के खंड कार्यवाह अरुण यादव सहित अन्य स्थानों पर योग क्रियाएं कर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया।

करहल में संत विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंध निदेशक जय प्रताप और उनकी पत्नी सरिता यादव ने घर पर योग किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अभिषेक शर्मा, अंकित कुमार, सुधांशु कश्यप, कौशल किशोर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्ता डाक्टर केशव सिंह यादव, अश्वनी कुमार ने जयवंती देवी स्कूल प्रांगण में योगासन किया। ग्रामीण क्षेत्र में चंद्रपुरा, कुर्रा, नगला जात, डुड़गांव, सहन किरथुआ, कमलपुर गांव में भी इस दिन योगा किया गया।

बरनाहल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभावी चिकित्साधिकारी डा. रवदीप सिंह, थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह, नगर पंचायत कार्यालय पर शिशिर तिवारी, बीडीओ प्रहलाद सिंह, समाजसेवी अनी यादव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री ने पदाधिकारियों के साथ योग किया। इस मौके ओंकार सिंह, रमेश चंद्र, अरविद कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी