नेजा लेकर जा रहे ग्रामीणों पर पथराव, फायरिग

गांव कोसोन में वारदात ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान मतदान के दौरान दो प्रत्याशियों के एक होने पर तीसरा बौखलाया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:35 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:35 AM (IST)
नेजा लेकर जा रहे ग्रामीणों पर पथराव, फायरिग
नेजा लेकर जा रहे ग्रामीणों पर पथराव, फायरिग

संसू, घिरोर: मंगलवार को कोसोन में नेजा ले रहे लोगों पर विरोधी पक्ष द्वारा हमला बोल दिया गया। छतों से ईट-पत्थर बरसाए, जिससे अफरातफरी मच गई। बाद में हमलावरों द्वारा हवाई फायरिग भी की गई। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। पथराव में कुछ लोग घायल भी हुए हैं।

गांव कोसोन निवासी गोकरन सिंह पुत्र उजाकर सिंह सिद्ध बाबा पर नेजा लेकर जा रहे थे। दो ट्रैक्टर-ट्राली में लगभग 20-25 लोग नेजा के साथ थे। गांव से बाहर निकलने वाले ही थे कि एक प्रधान प्रत्याशी की तरफ से नेजा लेकर जा रहे लोगों पर हमला बोल दिया। छतों से ईट और पत्थर फेंके गए, जिससे औरतें, बच्चे और पुरुष ट्रैक्टरों से उतरकर भागने लगे। पत्थर लगने से कुछ श्रद्धालु घायल हो गए। इस दौरान कई हवाई राउंड फायरिग हुई। सूचना पर थाना प्रभारी पहलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, लेकिन उससे पहले हमलावर भाग गए। पुलिस ने कुछ लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को मतदान के दौरान दो प्रधान प्रत्याशी एक हो गए। गांव के ही कुछ सभ्रांत लोगों ने दोनों पक्षों के विवाद को खत्म करने के लिए दोनों पार्टियों का एका कराया था। इसके कारण तीसरा प्रत्याशी आक्रोशित गया। इसी को लेकर कहासुनी हुई और झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों से दर्जनों राउंड फायरिग हुई।

इसके बाद घिरोर के अलावा कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और मामला शांत किया। पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। इस मौके पर थाना प्रभारी कुरावली देवेंद्रनाथ मिश्रा, थाना प्रभारी ओमप्रकाश, थाना प्रभारी ऋषि कुमार, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार, साहब सिंह, ओमवीर सिंह, सोहनपाल सिंह शामिल रहे। डेयरी से घर लौट रहे युवक को मारी गोली, मुकदमा दर्ज

संसू, बरनाहल: सोमवार शाम डेयरी पर दूध डालकर लौट रहे युवक को नामजदों ने घेरकर गोली मारी दी। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन ने घायल को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना क्षेत्र के गांव टूडनी निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र मंगनीलाल का पुत्र पवन कुमार सोमवार शाम पड़ोसी गांव परशुरामपुर स्थित पराग डेयरी पर दूध डालकर लौट रहा थ। तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उसे घेरकर गोली मार दी, जिससे युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वजन ने घायल को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के पिता राजेंद्र सिंह ने सुरेंद्र, रनवीर पुत्रगण भारत सिंह निवासी टूडनी थाना बरनाहल, संजय, रवी कुमार पुत्रगण श्रीपाल, सुरेंद्र पुत्र कप्तान सिंह निवासीगण परशुरामपुर थाना बरनाहल के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी