सपा-बसपा व कांग्रेस से मुक्त हुआ प्रदेश: राधामोहन

भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी ने साधा विपक्षियों पर निशाना विरोधी दलों को लूटने वाला बताकर कहा प्रधानमंत्री ने दिखाया आइना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:17 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:17 AM (IST)
सपा-बसपा व कांग्रेस से मुक्त हुआ प्रदेश: राधामोहन
सपा-बसपा व कांग्रेस से मुक्त हुआ प्रदेश: राधामोहन

संवाद सहयोगी, मथुरा: प्रदेश में वर्ष 2017 में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही जनता की लूट करने वाले दलों का दौर खत्म हो गया है। प्रदेश सपा-बसपा और कांग्रेस से मुक्त हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों का हक मारने वाली सरकारों को आईना दिखा दिया है।

ये बात गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने गोवर्धन रोड स्थित खंडेलवाल सेवा सदन में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भाजपा के गरीब कल्याण के एजेंडे का मजाक बनाया जाता था। गरीब का घर अंधेरे और धुएं में था। शौचालय, इलाज की सुविधा तो दूर की बात थी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने जन-धन खाते खुलवाए तो विपक्षियों ने खूब मजाक उड़ाया, लेकिन अब गरीबों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सीधे उनके खाते में मिल रहा है। भाजपा सरकार ने जो कहा, वो किया है।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में पीएम-सीएम देश और प्रदेशवासियों की मदद में जुटे रहे। आज देश में 70 करोड़ व उत्तर प्रदेश में आठ करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। प्रदेश के 14.81 करोड़ लोगों को केंद्र व राज्य के सहयोग से पूरे महीने का राशन मुफ्त मिल रहा है। उत्तर प्रदेश एकलौता राज्य है, जहां 15 दिन का राशन केंद्र व 15 दिन के राशन की व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है। कहा कि, अब जब राम मंदिर का भव्य निर्माण शुरू हो गया, तो अब सबकी बोलती बंद है। मथुरा के पुराने गौरव को लौटाने का काम भाजपा सरकार कर रही है।

सम्मेलन का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की छवि के समक्ष दीप जलाकर किया गया। स्वस्ति वाचन पं यज्ञदत्त चतुर्वेदी ने कराया। आभार व्यक्त महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल व संचालन डीएन गौतम ने किया। सम्मेलन संयोजक आचार्य बृजेंद्र नागर रहे। ये रहे मौजूद:

महापौर डा. मुकेश आर्यबंधु, विधायक कारिदा सिंह. पूरन प्रकाश, अंजुला सिंह माहौर, चौ. तेजवीर सिंह, मेघश्याम सिंह, चेतन स्वरूप पाराशर, देवेंद्र शर्मा, ठा. ओमप्रकाश, मुकेश खंडेलवाल, हीरा सिंह कुंतल, प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव, राजवीर सिंह, राजपाल चौधरी, श्याम चतुर्वेदी, केके पचौरी, पूरन सिंह चौहान, डा. गौरव भारद्वाज, हेमंत अग्रवाल, राजेश पिटू, राजेंद्र पटेल, दीपक गोला, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, दीपा अग्रवाल, नीरू सक्सेना, पंकज चतुर्वेदी, लवांशु वर्मा।

chat bot
आपका साथी