अपहृत आढ़ती की बरामदगी को एसपी से मिले व्यापारी

अनहोनी की आशंका से स्वजन का बुरा हाल तलाश में जुटी पुलिस एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण दिए बरामदगी के निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:40 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:40 AM (IST)
अपहृत आढ़ती की बरामदगी को एसपी से मिले व्यापारी
अपहृत आढ़ती की बरामदगी को एसपी से मिले व्यापारी

संसू, कुसमरा: अगवा आढ़ती का सुराग लगाने में पुलिस तीसरे दिन भी सफल नहीं हो सकी है। पुलिस की पांच टीमें लगातार सुराग लगाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। मंगलवार को एसपी अशोक कुमार राय ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही आढ़ती के स्वजन से बात कर जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया।

थाना किशनी क्षेत्र के गांव सहारा निवासी आढ़ती बलराम सिंह रविवार शाम उधारी की वसूली कर वापस घर लौट रहे थे। बेवर से कुसमरा जाते समय थाना बेवर क्षेत्र में उनका अपरहण कर लिया गया था। घटना की रिपोर्ट उनके भतीजे कृष्णा ने हुसैनपुर के प्रधान अजब सिंह, रोजगार सेवक अनिल और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज कराई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने जिले की नाकाबंदी कर आढ़ती की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन उनका पता नहीं चला। घटना से गुस्साए स्वजन और ग्रामीणों ने सोमवार को जाम लगाकर आक्रोश जताया था। वहीं कुसमरा के आढ़तियों ने मंडी बंदकर कार्रवाई की मांग की थी। एसपी ने थाना बेवर, किशनी, चौकी कुसमरा, सर्विलास और स्वाट को आढ़ती का पता लगाने का निर्देश दिया था। तीसरे दिन भी पुलिस आढ़ती का पता लगाने में सफल नहीं हो सकी है। घटना के बाद उनका परिवार अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। इधर, एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और स्वजन से भी मिले। उन्होंने स्वजन को जल्द बरामद करने का आश्वासन दिया है। एसपी ने बताया कि आढ़ती का पता लगाने के लिए पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही हैं, जल्द सफलता मिलेगी। सीसीटीवी में नहीं दिखी पीछा करने वाली कार

अपहृत आढ़ती ने घटना से पहले स्वजन को सूचना दी थी कि कार सवार उनका पीछा कर रहे हैं। स्वजन ने यह जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले की जांच की। घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर लगा सीसीटीवी खंगाला गया तो उसमें आढ़ती बाइक से जाते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन कोई कार उनका पीछा करते दिखाई नहीं दे रही है। गैराज में खड़ी थी एफआइआर में बताई गई कार

आढ़ती के भतीजे कृष्णा द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि कार संख्या यूपी-84 एई-3408 से आढ़ती का पीछा किया जा रहा था। पुलिस ने कार के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि यह कार 25 नवंबर को सड़क हादसे क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसे इटावा की एक गैराज में मरम्मत के लिए खड़ा किया गया है। इस आइ-20 कार का स्वामी घटना का आरोपित अनिल है। व्यापारियों ने दी बाजार बंद करने की धमकी

घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। मंगलवार को व्यापारियों ने चौकी कुसमरा पहुंच कर एसपी अशोक कुमार से आढ़ती को बरामद कराने की मांग की। इसके साथ ही व्यापारियों ने धमकी दी है कि यदि आढ़ती को बरामद करने में पुलिस सफल नहीं होगी तो बुधवार को कुसमरा का बाजार बंद किया जाएगा। दूसरी ओर ग्रामीणों ने भी आंदोलन करने की धमकी दी।

chat bot
आपका साथी