कहीं ये पानी तो नहीं कर रहा बीमार

आगरा मथुरा और फिरोजाबाद के बाद मैनपुरी भी बुखार से अछूता नहीं रहा। अगस्त से शुरू हुआ प्रकोप अब भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में बुखार अन्य समस्या से 32 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि हकीकत में यह आंकड़ा 270 के पार पहुंच चुका है। स्वास्थ्य अधिकारी इसे पायरेक्सिया बता रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:25 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:25 PM (IST)
कहीं ये पानी तो नहीं कर रहा बीमार
कहीं ये पानी तो नहीं कर रहा बीमार

जासं, मैनपुरी: आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद के बाद मैनपुरी भी बुखार से अछूता नहीं रहा। अगस्त से शुरू हुआ प्रकोप अब भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में बुखार अन्य समस्या से 32 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि हकीकत में यह आंकड़ा 270 के पार पहुंच चुका है। स्वास्थ्य अधिकारी इसे पायरेक्सिया बता रहे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी एसएन सिंह का कहना है कि बारिश के बाद मच्छर जनित बीमारियां जोर पकड़ती हैं। डेंगू का खतरा ज्यादा रहता है। इसका लार्वा साफ पानी में ही पनपता है। अक्सर लोग अनदेखी करते हैं, जबकि घरों में कूलर, गमलों, फ्रिज और टायर आदि में भरे पानी में मच्छरों का लार्वा पनपता है और वही बड़ा होकर काटता है जो बुखार और डेंगू की वजह बनता है। अभियान के दौरान कई घरों में पानी में मच्छरों के लार्वा मिले हैं। लोगों को नोटिस देकर पानी हटवाया गया है। बार-बार अपील की जा रही है कि घर में पानी की सफाई कराएं। जल जमाव भी चिता का विषय

एपिडेमियोलाजिस्ट डा. अनिल यादव का कहना है कि जहां कहीं भी जल जमाव की स्थिति होती है वहां मच्छर पनपते हैं। ऐसे में जरूरी है कि इन स्थानों पर पायराथ्रम और टेमीफोस का छिड़काव कराया जाए। लोगों से भी अपील की जा रही है कि नालियों और घरों के आसपास यदि ऐसी स्थिति है तो उसकी सूचना दें। इन स्थानों पर है जलभराव

बैंक कालोनी, रेलवे कालोनी, नगरिया, कांशीराम कालोनी आजाद नगर, नगला कीरत, रामलीला मैदान, राजीव गांधी नगर। टीमों को लगाकर लगातार नालियों में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। लगभग सभी कालोनियों में एक-एक बार छिड़काव हो चुका है। लोगों से अपील है कि जहां समस्या हो, उसकी जानकारी पालिका प्रशासन को दें। मौके पर टीम को भेजकर छिड़काव कराया जाएगा।

लालचंद भारती, अधिशासी अधिकारी

नगर पालिका परिषद।

chat bot
आपका साथी