किसी को मिला न्याय तो किसी को आश्वासन

पीड़ितों को तत्काल न्याय मिल सके। इसी को देखते हुए सभी थानों में दूसरे और चौथे शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किया जाता है। पुलिस और राजस्व टीमें सामंजस्य बनाकर शिकायतों का समाधान करते हैं। शनिवार को जागरण ने जिले के थानों में इस व्यवस्था की पड़ताल की। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी अशोक कुमार राय ने थाना भोगांव व बेवर पहुंचकर फरियादियों की शिकायतें सुनकर निर्देश दिए। ज्यादातर जगह व्यवस्था दुरुस्त नजर आई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:30 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:30 AM (IST)
किसी को मिला न्याय तो किसी को आश्वासन
किसी को मिला न्याय तो किसी को आश्वासन

जासं, मैनपुरी: पीड़ितों को तत्काल न्याय मिल सके। इसी को देखते हुए सभी थानों में दूसरे और चौथे शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किया जाता है। पुलिस और राजस्व टीमें सामंजस्य बनाकर शिकायतों का समाधान करते हैं। शनिवार को जागरण ने जिले के थानों में इस व्यवस्था की पड़ताल की। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी अशोक कुमार राय ने थाना भोगांव व बेवर पहुंचकर फरियादियों की शिकायतें सुनकर निर्देश दिए। ज्यादातर जगह व्यवस्था दुरुस्त नजर आई।

शहर कोतवाली में झूठी निकली मजदूर की शिकायत

इंस्पेक्टर कोतवाली भानु प्रताप सिंह सुबह 9 बजे समाधान दिवस में उपस्थित हो गए। 9:15 मिनट पर अपने 12 वर्षीय पुत्र टीटू के साथ समाधान दिवस में पहुंचे अनार सिंह निवासी कन्नौज ने बताया कि दुकानदार दिनेश ने उसकी मजदूरी हड़प ली है। इंस्पेक्टर ने एक टीम को भेजकर दुकानदार को बुलाया। पूछताछ की तो पता चला की दुकानदार ने पूरा भुगतान करने के बाद मजदूर के पुत्र को अतिरिक्त पचास रुपये दिए थे। झूठ की पोल खुलते ही मजदूर माफी मांगने लगा। कोतवाली सदर में अन्य कोई फरियादी नहीं आया। करहल पुलिस ने हटवाया जमीन से अवैध कब्जा

थाना करहल में एसडीएम नरेंद्र सिंह शिकायत सुनने के लिए सुबह पौने दस बजे पहुंच गए। तभी सिमरऊ निवासी हरेंद्र कुमार ने शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के अटल विहारी ने उनकी जमीन पर घूरा और कंडा डालकर कब्जा कर लिया है। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस और राजस्वकर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया। जांच में अवैध कब्जा मिलने पर टीम ने घूरा और कंडा हटवा दिया। चौथी बार गुहार लगाने पर हुआ शिकायत का समाधान

थाना बिछवां में कुल छह शिकायती पत्र आए इनमें से एक शिकायती पत्र यदुनाथ सिंह निवासी शाहआलमपुर का था। यदुनाथ सिंह ने बताया कि गांव के योगेंद्र पक्ष ने रास्ता बंद कर दिया है। वे पहले तीन बार समाधान दिवस पर शिकायत दे चुके हैं, लेकिन लेखपाल उन्हें टरका देता है। इस पर थानाध्यक्ष विदेश कुमार त्यागी ने टीम को भेजकर रास्ते से अवरुद्ध हटवा दिया। दो शिकायतें मामूली विवाद की थी, जिनमें समझौता करा दिया गया। तीन के निस्तारण को टीमें रवाना हुई है। बेवर में शराब तस्करों पर नकेल कसने का निर्देश

थाना बेवर क्षेत्र में शराब माफिया सक्रिय रह चुका है। कई बार पुलिस ने माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। समाधान दिवस के दौरान डीएम और एसपी ने अधीनस्थों को निर्देश दिया कि शराब तस्करों पर पैनी निगाह रखी जाए। असामाजिक तत्वों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। समाधान दिवस के दौरान आईं शिकायतों का निस्तारण भी कराया गया। तीन बार की शिकायत, नहीं मिला नेत्रहीन को न्याय

थाना भोगांव में समाधान दिवस के दौरान सात शिकायती पत्र आए। इनमें से एक शिकायत नेत्रहीन वृद्ध भगवानदास निवासी भैंसरौली की थी। उन्होंने बताया कि गांव के गोपेश ने उनके शीशम के हरे पेड़ काट लिया है। खेत की मेड़ भी तोड़ ली है। वे पूर्व में दो बार शिकायती पत्र दे चुके हैं। तीसरी बार गुहार लगाने आए। इस पर एसडीएम भोगांव ने उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बड़े साहब आएंगे, तब देंगे अपना प्रार्थना पत्र

थाना औंछा में आयोजित समाधान दिवस पर थानाध्यक्ष और राजस्व टीम शिकायतें सुनने के लिए मौजूद थी। लेकिन, थाने पहुंची शिला देवी निवासी नाहिल नगरिया ने अपना शिकायती पत्र उन्हें नहीं दिया। महिला का कहना था कि इनसे भी बड़े साहब आएंगे, तभी प्रार्थना पत्र दूंगी। हमारे मकान पर दबंगों ने ताला डाल दिया है। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी