एसओजी फर्रुखाबाद का छापा, हंगामा

फर्रुखाबाद में हुई लूट की जांच करने आई थी एसओजी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:09 AM (IST)
एसओजी फर्रुखाबाद का छापा, हंगामा
एसओजी फर्रुखाबाद का छापा, हंगामा

जासं, मैनपुरी : शुक्रवार शाम एसओजी फर्रुखाबाद ने शहर में संता बसंता चौराहे पर स्थित आरपी ज्वैलर्स पर छापा मारकर जांच की। इस दौरान दुकानदारों ने बवाल किया। बमुश्किल दुकानदारों को शांत किया जा सका। फर्रुखाबाद एसओजी इंचार्ज कुलदीप कुमार शुक्रवार शाम अपनी टीम के साथ आरपी ज्वैलर्स पर पहुंचे। उनके साथ वाहन में एक नकाबपोश भी था। नकाबपोश ने दुकान की ओर इशारा किया तो टीम के लोग अंदर पहुंच गए। दुकान संचालक राजेश उर्फ विक्की से पूछताछ शुरू कर दी। थोड़ी देर में आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंच गए। एसओजी पर उत्पीड़न का आरोप लगाने लगे।

एसओजी का कहना था कि 12 नवंबर को फर्रुखाबाद में हुई लूट की घटना का माल मैनपुरी में लाकर बेचा गया है। इसी सूचना पर वे जांच करने आए है। बवाल की सूचना पर कोतवाली के इंस्पेक्टर एलओ वीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया तो दुकानदार शांत हो गए। पूछताछ के बाद एसओजी टीम शहर में अन्य स्थानों पर जांच करने की बात कहकर चली गई।

chat bot
आपका साथी