दो केंद्रों पर 60 बुजुर्गो को लगाए गए टीके

जिले में सोमवार से दूसरा चरण शुरू अधिकारियों ने केंद्रों पर देखी व्यवस्थाएं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 06:15 AM (IST)
दो केंद्रों पर 60 बुजुर्गो को लगाए गए टीके
दो केंद्रों पर 60 बुजुर्गो को लगाए गए टीके

जासं, मैनपुरी: कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार को हो गई। पहले दिन जिले में दो केंद्रों पर 60 बुजुर्गों ने टीके लगवाए। इस चरण में सिर्फ बुजुर्गों और 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले गंभीर बीमार लोगों को ही सुरक्षित किया जाएगा।

सोमवार को जिला अस्पताल परिसर में संचालित बर्न यूनिट और भांवत चौराहा पर संचालित प्राइवेट अस्पताल हेमा आई क्लीनिक में वैक्सीनेशन कराया गया। बर्न यूनिट पर विशेष प्रबंध कराए गए थे। पूरे परिसर को गुब्बारों से सजाया गया था। सुबह 11 बजे सीएमओ डा. एके पांडेय ने यहां पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अपनी मौजूदगी में बुजुर्गो को वैक्सीन लगवाई।

वहीं यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाने व दिखाने के लिए टेलीविजन की व्यवस्था कराई गई थी। शाम पांच बजे तक बर्न यूनिट में 50 बुजुर्गों और हेमा आई क्लीनिक पर 10 को वैक्सीन लगाई गई। पहला टीका आवास विकास कालोनी निवासी बुजुर्ग अवध किशोर दुबे को एएनएम हंसमुखी ने लगाया। इस मौके पर डीएमसी यूनीसेफ संजीव पांडेय, डब्ल्यूएचओ से विकास सिंह, डा. आर सिंह, रवींद्र सिंह गौर उपस्थित थे। सरकारी अस्पताल में मुफ्त, प्राइवेट में देने होंगे 250 रुपये

वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होने के साथ ही वैक्सीन को लेकर बने संशय को दूर कर दिया गया है। डीएमसी (डिस्ट्रिक्ट मोबिलाइजेशन को-आर्डीनेटर) संजीव पांडेय ने बताया ऐसे लोग जिनकी उम्र 60 वर्ष या इससे ज्यादा है अथवा 45 साल की उम्र के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हें इस चरण में वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में यह सुविधा पंजीकरण कराने वालों को दी जाएगी, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन के लिए 250 रुपये देने होंगे। तीन तरीकों से करा सकते हैं पंजीकरण

वैक्सीनेशन के लिए सबसे पहले लाभार्थियों को अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए तीन तरीकों की सुविधा दी गई है। पहले तरीके में व्यक्ति स्वयं ही पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए को-विन 2.0 एप की मदद से पंजीकरण कराना होगा। दूसरे तरीके में आरोग्य सेतु एप के जरिए पंजीकरण कराया जा सकता है और तीसरे तरीके में केंद्रों पर पहुंचकर स्वयं को पंजीकृत कराकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। इन दस्तावेजों की पडे़गी जरूरत

पंजीकरण के लिए लाभार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड, वोटर कार्ड ले जाना होगा। यदि किसी कारणवश ये दोनों नहीं मिलते हैं तो कोई भी फोटो आइडी जो उम्र को प्रमाणित करती हो, साथ ले जाना होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कराएंगी हस्ताक्षर तभी छोड़ेंगे केंद्र

सरकारी वैक्सीनेशन केंद्रों पर लाभार्थियों को वैक्सीन लगने के बाद आधा घंटे तक वेटिग रूम में इंतजार करना होगा। समय पूरा होते ही कक्ष के बाहर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उन्हें सूचित करेंगी। बाद में विभागीय रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराने के बाद ही लाभार्थियों को केंद्र से घर के लिए भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी